A
Hindi News वायरल न्‍यूज अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट! वायरल हुआ बच्चे का प्यारा Video, लोगों ने दिए गजब के रिएक्शन

अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट! वायरल हुआ बच्चे का प्यारा Video, लोगों ने दिए गजब के रिएक्शन

अभी सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है और आप जब उस वीडियो को देखेंगे तो अपना दिल हार बैठेंगे। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी मजाकिया तौर पर गजब-गजब के कमेंट किए हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@IMMEMESUPPLIER वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

जिस घर में छोटे बच्चे होते हैं, वहां दिन भर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता रहता है जो लोगों को हंसाता भी है और प्यारा भी लगता है। पहले तो ऐसी चीजें उन तक ही रह जाती थी जो उस वक्त घर में होते थे मगर अब फोन आ गया है तो लोग ऐसे पल को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया तक पहुंचा देते हैं जहां आप और हम, उन सभी तरह के वीडियो देखते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको बहुत पसंद आएगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जिसके कारण वो वायरल हुआ।

बच्चे के प्यारे वीडियो में क्या दिखा?

जहां छोटे बच्चे होते हैं, वहां अतरंगी और प्यारी हरकतें देखने को खूब मिलती हैं। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में नजर आया। दरअसल किसी बात पर बच्चा नाराज हो गया होगा और वो रोने लगा। इसके बाद उसने किसी पर गुस्सा नहीं किया बल्कि वो सीधे घर के मंदिर के सामने पहुंच गया है और वहां रोते हुए अपने घर वालों की शिकायत भगवान से कर रहा है। वो बोल तो कुछ नहीं रहा है मगर भगवान को इशारा करके अपने घर वालों की शिकायत कर रहा है और इसी कारण वीडियो बहुत प्यारा लग रहा है और वायरल हो गया।

यहां देखें वह प्यारा वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ImMemesupplier नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सच्ची अरदास ऐसे ही मांगी जाती है।' वहीं वीडियो में मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हर हर महादेव। दूसरे यूजर ने लिखा- सेट कर ही दो। तीसरे यूजर ने लिखा- प्योर इमोशन, प्यारी  शिकायत। चौथे यूजर ने लिखा- फैमिली की वाट लगने वाली है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

नशे में धुत लड़की को लड़के ने पहुंचाया उसके घर, बाप के रिएक्शन के कारण Video हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो में ऐसी हरकत...Civic Sense फिर फेल, वायरल Video जरा आप भी देखिए