यहां कैंटीन की जॉब के लिए निकली भर्ती, सिर्फ PHD किए हुए लोग ही कर पाएंगे अप्लाई
सोशल मीडिया पर एक गजब का मामला सामने आया। जहां एक यूनिवर्सिटी ने अपने यहां कैंटीन के लिए एक मैनेजर की नियुक्ति की वैकेंसी निकाली। लेकिन जो इसमें सबसे खास बात थी, वह ये थी कि इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का PHD होना जरूरी है।

आज के इस दौर में हर एक जॉब के लिए इतना कंपटीशन है कि छोटी से छोटी जॉब के लिए उच्चतर शिक्षा वाले लोग भी अप्लाई कर रहे हैं। इसी को देखते हुए कई नौकरियों के लिए न्यूनतम योग्यताएं भी बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों सामने आया है। जहां कैंटीन की एक जॉब के लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई। दरअसल, यह नौकरी एक कैंटीन मैनेजर के पद के लिए थी, जिसके लिए उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम PHD होनी चाहिए थी।
कैंटीन मैनेजर के पोस्ट पर निकली भर्ती
कैंटीन मैनेजर के पोस्ट पर नौकरी निकालने वाली संस्थान चीन की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। जिसने इस नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए पीएचडी की डिग्री अनिवार्य रूप से मांगी है। जिसके बाद नौकरी के इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छेड़ दी। लोग इस सोच में डूब गए कि भला एक कैंटीन मैनेजर की जॉब के लिए इतनी उच्च शैक्षणिक योग्यता की मांग आखिर क्यों?
चीन की एक यूनिवर्सिटी का मामला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, यह भर्ती विज्ञापन नानजिंग शहर में स्थित साउथईस्ट यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 22 मई 2025 को प्रकाशित किया था। साउथईस्ट यूनिवर्सिटी चीन की उन 39 शीर्ष यूनिवर्सिटियों में से एक है, जो बेहतर नौकरी या शोध के अवसर प्रदान करती हैं। इस विज्ञापन में कैंटीन के लिए ऑफिस मैनेजर के पद की पेशकश की गई थी, जिसके लिए निम्नलिखित जिम्मेदारियां और योग्यताएं निर्धारित की गई थीं:
- जिम्मेदारियां: कैंटीन संचालन की देखरेख, भोजन की तैयारी और विकास, कैंटीन ठेकेदारों का प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, और प्रशासनिक कागजी कार्यवाही।
- योग्यताएं: उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए, अंग्रेजी में दक्षता और ऑफिस सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, खाद्य-संबंधी क्षेत्र में अनुभव या कुकिंग सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों को भी विशेष तरजीह दी जाएगी।
- वेतन: इस पद के लिए वार्षिक वेतन 180,000 युआन (लगभग 25,000 USD) निर्धारित किया गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएचडी की अनिवार्यता ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छेड़ दी। जहां कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- "क्या अब कैंटीन चलाने के लिए भी पीएचडी डिग्री चाहिए? यह तो हद है!" कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह विज्ञापन किसी खास व्यक्ति के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि पीएचडी धारक का कुकिंग सर्टिफिकेट होना बहुत मुश्किल लगता है। वहीं, कुछ लोगों ने यूनिवर्सिटी की नीतियों पर भी सवाल उठाएं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
चैन की नींद सो रहा था शख्स, आंख खुलते ही घर के बाहर टहलते नजर आए शेर