A
Hindi News वायरल न्‍यूज रील ने कुछ लोगों को पागल कर दिया है, Views के चक्कर में लड़के ने अपनी जान को खतरे में डाला

रील ने कुछ लोगों को पागल कर दिया है, Views के चक्कर में लड़के ने अपनी जान को खतरे में डाला

एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको सामने वाले के लिए डर लगने लगेगा। वीडियो को देखने के बाद आप समझेंगे कि रील के आगे कुछ लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@KAPIL_JYANI_ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में कई सारे लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस होना चाहते हैं और इसके लिए वो तरह-तरह के वीडियो बनाते हैं। अब जिसका वीडियो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ जाता है, उसे भर-भर कर व्यूज मिलते हैं और फेमस होने की संभावना बढ़ जाती है। अब इन्हीं व्यूज के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं और उसके उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। आपने भी ऐसे खूब सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें कोई खतरनाक स्टंट करता हुआ नजर आया होगा। अभी भी एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है।

लड़के ने किया बहुत खतरनाक स्टंट

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है जो एक टावर का है। उस वीडियो में दिखता है कि वो किसी तरह से टावर के बाउंड्री को पार करके एकदम बाहर चला गया है और वो  वहां जाकर स्टंट करता है। पहले तो वो तीन बीयर की बोतल को सेट करता है। एक पर सिर और बाकी दोनों पर अपने हाथ टिकाकर उल्टा खड़ा होने का स्टंट करता है। इतना करने के बाद भी वो नहीं रुकता है और वहां उस ऊंचाई से नीचे लटकने का खतरनाक स्टंट करता है जिसे सिर्फ देखकर भी कई लोगों को चक्कर आ जाए। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kapil_Jyani_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जिंदल टावर, हिसार...कल का वीडियो है ये...जिंदगी कितनी सस्ती है। रील, कंटेंट, वायरल होना ही सर्वाधिक मायने रखता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 36 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मौत का कोई डर नहीं, बस रील बननी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- नशे में है, ऐसा लग रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह बेवकूफी है, इसको आप टैलेंट नहीं कह सकते हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

Inspiring Video: मूक बधिर कपल मोहाली में चलाता है अपना क्लाउड किचन, छोटा सा बेटा कुछ यूं बना हुआ है उनका सहारा

अरे गजब! सरकारी गनर के साथ अपराधी बनाता है Video, सोशल मीडिया पर दिखाता है भौकाल