A
Hindi News वायरल न्‍यूज हिमाचल में भारी बर्फबारी के बावजूद नहीं टली शादी, पैदल जाती बारात का Video हुआ वायरल

हिमाचल में भारी बर्फबारी के बावजूद नहीं टली शादी, पैदल जाती बारात का Video हुआ वायरल

एक अनोखा वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसके साथ दी गई जानकारी भी आपको हैरान कर देगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और मामला क्या है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@GEMSHIMACHAL वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

शादी हर किसी की जीवन के सबसे खास पलों में से एक होता है। हर इंसान चाहता है कि वो जब भी शादी करे, सब कुछ इतने अच्छे से हो कि उसी याद को कोई भी भूल न पाए। मगर कई बार लोगों की शादी के दौरान कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिससे उनकी शादी पर असर पड़ता है और कई बार लोगों को अपनी शादी की तारीफ आगे बढ़ानी पड़ती है। लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी शादी को बिल्कुल भी नहीं टालते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। अभी भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो के जरिए देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें नजर आता है कि एक दूल्हा पूरी तरह से तैयार हो कर जा रहा है। उसके पीछे भी कुछ लोग हैं मगर बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं। वो जिस रास्ते से जा रहा है, वहां पूरी तरह से बर्फ जमा हुआ है। बर्फ काफी फ्रेश नजर आ रहा है तो इसका मतलब कि हाल में ही बर्फबारी हुई है मगर उस बर्फबारी के बाद भी शख्स ने अपनी शादी को नहीं टाला और पैदल ही बारात लेकर जा रहा है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप पहले एक बार वीडियो देख लीजिए, उसके बाद हम आपको मामले की जानकारी देते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GemsHimachal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में मामले के संबंध में जानकारी दी है। कैप्शन में लिखा है, '3-4 फीट बर्फ के बीच 7 किमी पैदल चले दूल्हा-दुल्हन। सराज घाटी की अनोखी शादी बनी मिसाल। हिमाचल में भारी बर्फबारी के बावजूद नहीं टली शादी। दूल्हा गितेश ठाकुर पैदल बारात लेकर पहुंचा औ दुल्हन उषा ठाकुर भी पैदल ससुराल गईं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो का कई लोगों ने देख लिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

मोपेड पर जाते एक आदमी का Video हो गया वायरल, देखकर आपको जरूरी आएगी हंसी

अंकल जी ने तो पहले अरमान जगाए और फिर उन पर पानी फेर दिया, Video देख नहीं रुकेगी किसी की हंसी