दुबई के यूट्यूबर ने पाकिस्तानी डिलीवरी ब्वॉय को iPhone 17 Pro गिफ्ट कर चौंकाया, वायरल हो रहा Video
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुबई के यूट्यूबर ने पाकिस्तानी डिलीवरी ब्वॉय को iPhone 17 Pro गिफ्ट किया है।

Viral Video : दुबई के एक यूट्यूबर ने एक पाकिस्तानी डिलीवरी एजेंट को बिल्कुल नया iPhone 17 Pro गिफ्ट करके चौंका दिया, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया है। कंटेंट क्रिएटर मो व्लॉग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर आए एक डिलीवरी एजेंट का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यूट्यूबर ने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं। डिलीवरी एजेंट ने बताया कि वे पाकिस्तान से हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे दुबई में कितने समय से काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वे चार साल से वहां काम कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर movlogs नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में यूट्यूबर ने डिलीवरी एजेंट से पास में खड़ी कार के बारे में पूछा। एजेंट ने बताया कि यह बुगाटी है। उत्सुकतावश, यूट्यूबर ने उससे कार का बोनट खोलने को कहा। इसके बाद जो कुछ होता है, उसे देखकर डिलीवरी एजेंट पूरी तरह से दंग रह जाता है। जैसे ही वह कार का बोनट खोलता है, अंदर iPhone 17 Pro के कई बॉक्स दिखाई देते हैं। डिलीवरी एजेंट की हैरानी और अविश्वास का भाव तुरंत बदल जाता है, क्योंकि वह जो देख रहा है उसे समझने की कोशिश करता है। इसके बाद यूट्यूबर आईफोन एक डिब्बा लेता है और उसे डिलीवरी एजेंट को सौंप देता है, जिससे वह महंगे स्मार्टफोन से चौंक जाता है। डिलीवरी एजेंट बेहद खुश और आभारी नज़र आता है, क्योंकि जाहिर तौर पर उसे रोज़मर्रा के काम के दौरान ऐसे किसी तोहफे की उम्मीद नहीं थी।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे उदारता के इस अप्रत्याशित कार्य के लिए व्यापक ध्यान और प्रशंसा मिल रही है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'यह कितना प्यारा पल है, दोनों के लिए सम्मान।' दूसरे ने लिखा कि, 'उनके चेहरे पर हैरानी और खुशी साफ दिख रही है, मेरा दिन बन गया।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'मेहनती लोगों को ऐसे सरप्राइज मिलने ही चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'दुबई का कंटेंट हमेशा ही बेहतरीन होता है।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
Video: क्या भारत से ऑस्ट्रेलिया जाकर बसना 'ट्रैप' है ? महिला ने शेयर किया एक्सपीरिएंस, सुनकर हैरत में पड़े यूजर्स