A
Hindi News वायरल न्‍यूज Instagram Viral Video: नोकझोंक के बीच एक बच्चे ने कह दी ऐसी बात कि Video ही हो गया वायरल

Instagram Viral Video: नोकझोंक के बीच एक बच्चे ने कह दी ऐसी बात कि Video ही हो गया वायरल

अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। उस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट भी किए हैं। आइए आपको दोनों बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/PARTHIB_NEOGI वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के इस दौर में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोगों को जब भी कुछ अनोखा होता हुआ दिखता है या फिर कभी मन करता है तो वो स्पेशल पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं और सोशल मीडिया की गलियों तक पहुंचा भी देते हैं। अब वहां पहले से ही कंटेंट के इंतजार में काफी लोग बैठे होते हैं जो उन अलग-अलग वीडियो को देखते हैं। जो वीडियो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है, वो वायरल हो ही जाता है। अभी भी एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उसमें क्या देखने को मिला।

बच्चों के नोकझोंक का वीडियो वायरल

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बच्चों का दो ग्रुप बना हुआ है और उनके बीच में नोकझोंक हो रहा है। एक तरफ दो लड़के हैं और एक तरफ तीन लड़कियां है। अब लड़कियां बोलती हैं कि वो क्या बोलेगा-क्या बोलेगा तो इतने में एक लड़का अपने दोस्त का साथ देते हुए बोलता है कि इसके पापा पुलिस का बोस है। उसके तुरंत बाद दूसरा लड़का बोलता है, 'मेरे पापा, मेरे पापा इंडिया हैं।' इस दौरान वो एक अलग ही एटिट्यूड में सिर को झटकता भी है। तभी एक लड़की बोलती है कि हम लोग भी तो इंडिया हैं। वीडियो बहुत ही प्यारा है जिस कारण वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर parthib_neogi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने खूब कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- इस बचपन को ये बहुत याद करेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे पापा तो पापा हैं यार। तीसरे यूजर ने लिखा- भारत माता नहीं इंडिया पापा। चौथे यूजर ने लिखा- भारत पापा की जय है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सिर ऐसे झटका जैसे भिड़ ले जिसको भिड़ना है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

फ्रिज में नहीं बिछाना चाहिए Met, शख्स ने Video में बताया कारण जिसके बाद लोगों के भी आए रिएक्शन

ये तो होना ही था! बाइक को लहराते लड़के के साथ जो हुआ उसे देख लोगों के आए ऐसे रिएक्शन