अब तो हर किसी के हाथ में फोन है और लोगों को जहां कहीं कुछ अजीब या फिर अतरंगी नजर आ जाता है, लोग तुरंत ही उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर कंटेंट के लिए बैठी जनता तक पहुंचा देते हैं। वहां उन सभी वीडियो को बहुत सारे लोग देखते हैं और जो वीडियो पहली बार दिखता है या फिर सबसे ज्यादा अतरंगी होता है या फिर सबसे अधिक लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो वायरल हो जाता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे जयपुर के बिरला मंदिर का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत कुछ नहीं है लेकिन जो भी है, वो हैरान करने जैसा जरूर है। दरअसल वीडियो में नजर आता है कि एक कार सीढ़ियों पर आकर रुकी हुई है। अब इस कार का हेवी ड्राइवर कौन है, यह तो नहीं पता मगर उसकी ड्राइविंग स्किल वीडियो में जरूर नजर आ रहा है। वो न जानें ऐसा क्या सोचते हुए कार चला रहा था या फिर उसकी नजर कहां थी, जो उसे इतनी बड़ी सीढ़ियां नहीं दिखी और उसने सीढ़ियों पर उतार दिया यह तो वही जाने मगर वीडियो वायरल जरूर हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kaliyug_wale नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में यह दावा किया गया है कि यह मैप देखने का नतीजा है। सोशल मीडिया पर जितने भी लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, सभी का यही दावा है कि मैप देखने का नतीजा है मगर हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि इसमें कार चलाने वाले की भी गलती हो सकती है। खैर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भोपाल के VIP रोड पर दिखा स्टंटबाजी का खतरनाक नजारा, एक बाइक पर सवार हुए 7 लोग, पुलिस ने सिखाया सबक
पहाड़ों में मैगी बेचकर बंदे ने कर डाली बंपर कमाई, पैसे जानकर आपकी भी खुली रह जाएंगी आंखें