A
Hindi News वायरल न्‍यूज ऐसा अनोखा बिजनेस मैंने पहली बार देखा है, Video देख शख्स के फैन हो जाएंगे आप

ऐसा अनोखा बिजनेस मैंने पहली बार देखा है, Video देख शख्स के फैन हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते एक ऐसा वीडियो आंखों के सामने आया जो आपको हैरान भी करेगा और हंसते हुए आप यह भी कहेंगे कि लोग इतना दिमाग कहां से ले आते हैं। लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/TROLLTADKACULTURE वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में कलाकार लोगों की कमी बिल्कुल भी नहीं है और बात जब अपने देश की हो तो यहां तो आपको हर जगह कुछ कलाकार लोग मिल जाएंगे। उनका दिमाग कितना तेज है, यह उन्हें देखकर आप कभी नहीं बता सकते हैं और आपको जब उनके दिमाग का अंदाजा लगेगा, आप उनके फैन हो जाएंगे। जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, वो इस बात से जरूर सहमत होंगे क्योंकि ऐसे कलाकारों के वीडियो खूब वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में ऐसा क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत ही कमाल का बिजनेस देखने को मिला। एक शख्स नदी के ऊपर बने पुल पर एक बाल्टी में सब्जी और दूसरे में रोटी लिए खड़ा है। आइए अब आपको उसका बिजनेस बताते हैं। वो वहां से गुजरते शख्स से बोलता है कि वो उससे खाना खरीदकर पास में बैठे गरीब लोगों को खिला दे। वीडियो जिसने बनाया है, उसे वो यह बात बताता है तो वो भी हैरान हो जाता है। वो शख्स बोलता है कि, '100 रुपए में 5 गरीब खाता है और 200 रुपए में 11 गरीब खाता है। गर्मा-गर्म भोजन होगा और आपके सामने बैठकर खाएगा गरीब।' वो खाना लेकर आया है तो खुद नहीं खिला रहा है। वो दूसरे को बोल रहा है कि उससे खरीदकर वो आदमी गरीबों को खिला दे।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर trolltadkaculture नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सप्लाई और डिमांड, दोनों है भाई के पास। दूसरे यूजर ने लिखा- टैलेंटेड है आदमी, जो भी हो। तीसरे यूजर ने लिखा- टीम वर्क है। चौथे यूजर ने लिखा- बिजनेस भी हो गया और पुण्य भी हो गया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

मेट्रो में खाली नहीं दिखी सीट तो लड़की ने दौड़ाया दिमाग, फिर जो किया, वो आप भी देखिए

रील ने कुछ लोगों को पागल कर दिया है, Views के चक्कर में लड़के ने अपनी जान को खतरे में डाला