इंडिया में आपको दो तरह के लोग मिलेंगे। एक वो होते हैं जो नॉर्मल लाइफ जीते हैं और दूसरे घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। घूमने-फिरने वाले लोग भी दो तरह के होते हैं। एक समुद्र देखना पसंद करते हैं तो दूसरे पहाड़ देखना पसंद करते हैं। अब ये जो पहाड़ देखने वाले लोग होते है, वो सर्दियों में बर्फ पड़ते ही पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं। आप भी अगर उनमें से एक हैं और पहाड़ों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस वक्त वहां के क्या हालात हैं ताकी आप किसी परेशानी में न पड़े। अभी एक फोटो वायरल हो रही है जो आपको सब कुछ बता देगा।
फोटो में क्या नजर आया?
ऐसा कहते हैं कि एक फोटो 1000 शब्दों के बराबर होती है। फोटो देखते ही बहुत कुछ समझ में आ जाता है और अभी एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है। उस फोटो में नजर आ रहा है कि गाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। वहां जाम भी लगा हुआ है। जाम इतना है कि गाड़ियों की लंबी लाइन नजर आ रही हैं। अब फोटो को सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट किया गया है ताकि जो लोग पहाड़ों में घूमने जाना चाहते हैं, वो एक बार पहाड़ों के हालात जरूर जान लें। आप भी एक बार फोटो देख लीजिए।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @shaheena451 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'हर बार अमीरी काम नहीं आती। ये टूरिस्ट बेचारे पहाड़ों पर बर्फबारी देखने अपनी गाड़ियां लेकर कुल्लू मनाली राइड पर निकले थे। जाते समय बढ़िया स्टेटस लगाए थे, हिमालय राइड एक्सप्लोर, wow Enjoy snowfall...लेकिन पिछले 2 दिन से लंबे जाम में फंसे हैं,ऊपर से भयंकर बर्फबारी हो रही है। अब न आगे बढ़ सकते हैं न ही पीछे जा सकते हैं। 20 वाली पानी की बोतल 200 में लेकर कार के अंदर ही फ्रेश होने का लुत्फ अलग से उठा रहे हैं। नोट: कुछ भी करने से पहले कई बार सोच समझ लेना चाहिए।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मार्केटिंग हो तो फिर ऐसी हो वरना न हो, वायरल Video एक बार आपको भी देखना चाहिए
खूबसूरत लड़की के साथ लड़के ने किया रैंप वॉक लेकिन लोग ले रहे हैं मजे, Video देख जानें क्यों