सड़क पर जाते समय कई बार आंखों के सामने कुछ ऐसा आ ही जाता है जिसकी किसी ने कभी कल्पना नहीं की होती है और फिर वो लोगों का ध्यान खींच लेता है। अब कई लोग जब कुछ भी अतरंगी या फिर नया और यूनिक देखते हैं तो तुरंत उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं और फिर वहां बैठी जनता का भी ध्यान उस पोस्ट की तरफ आ जाता है औ ऐसे ही वीडियो या फिर फोटो वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वायरल कंटेंट देखे होंगे और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
आपने कई बार सड़क पर चार पहिए वाली स्कूटी तो देखी ही होगी। विक्लांग लोग उस स्कूटी को चलाते हैं क्योंकि उसे बैलेंस करना नहीं पड़ता है। अब इसमें अगर आराम के लिए कुछ और भी लगवा लिया जाए तो फिर किस का ध्यान उस जुगाड़ की तरफ नहीं जाएगा। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसने इस वीडियो को बनाया जो वायरल हो रहा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदे ने आराम के लिए उस स्कूटी पर ऑफिस वाली कुर्सी लगवा ली है ताकि पीठ भी रिलैक्स रहे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर captan_sahab_404 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ना लाला ना, मान जा, मत कर। दूसरे यूजर ने लिखा- टोल लगना चाहिए इनका। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे ऑफिस की कुर्सी। एक और यूजर ने लिखा- इतना आदत हो गई है ऑफिस की कुर्सी की।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस भाई के साथ तो गजब का प्रैंक हुआ, देखने के बाद आपको भी आएगी हंसी
ये जुगाड़ छठ से पहले क्यों नहीं दिखा? वायरल Video देखकर आप भी यही बात कहोगे