A
Hindi News वायरल न्‍यूज Indigo Flight Delay: क्रू मेंबर्स ने जीता लोगों का दिल, पैसेंजर के बच्चे का रखा बड़े अच्छे से ख्याल

Indigo Flight Delay: क्रू मेंबर्स ने जीता लोगों का दिल, पैसेंजर के बच्चे का रखा बड़े अच्छे से ख्याल

एक बड़ा ही अच्छा वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपका भी दिल जीत लेगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो कैसे आपका दिल जीत लेगा और पोस्ट में क्या बताया गया है।

इंडिगो के क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर के बच्चे का रखा ख्याल- India TV Hindi Image Source : IG/ITSRASHMISHINES इंडिगो के क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर के बच्चे का रखा ख्याल

आप अगर हर रोज न्यूज देखते या फिर अखबार पढ़ते हैं और अगर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको यह तो पता ही होगा कि पिछले कुछ समय से इंडिगो एयरलाइंस के साथ क्या समस्या हो रही है। उड़ान में देरी या फिर उसके कैंसल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और कुछ वीडियो ऐसे वायरल भी हुए जिसमें लोगों का गुस्सा देखने को मिला। मगर उन्हीं सब वीडियो के बीच में एक दिल जीत लेने वाला भी सामने आया है। आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।

वायरल वीडियो में आखिर ऐसा क्या है?

हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो एयरपोर्ट पर का है। वीडियो में नजर आता है कि एक क्रू मेंबर की गोद में एक बच्चा है जो एक पैसेंजर का है। वहीं उसके पास एक दूसरी क्रू मेंबर भी खड़ी है और ये दोनों बहुत ही प्यार से उस बच्चे को खिला रहे हैं जैसे उनका अपना बच्चा हो। उनके पास कुछ और भी क्रू मेंबर्स हैं और वो भी उस बच्चे को खिला रहे हैं। वीडियो में आगे कुछ तस्वीरें भी जोड़ी गई हैं जो बताता हैं कि बच्चा बिल्कुल भी परेशान नहीं हो रहा है क्योंकि क्रू मेंबर्स उसका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, 'फ्लाइट डिले हो गई तो मेरा बच्चा स्टाफ के साथ इन्जॉय कर रहा है।'

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी ऊपर जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर itsrashmishines नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, लेट हो गईं, और क्या नहीं हुआ लेकिन स्टाफ हमेशा बहुत अच्छा होस्ट रहे हैं। मैंने हमेशा इंडिगो में ट्रैवल किया है और इस दौरान बहुत से लोगों को परेशानी हुई है। हालांकि, छोटी-छोटी चीज़ों में खुशी ढूंढना सबसे ज्यादा मायने रखता है।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कितना प्यारा है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

नकल रोकने के लिए मास्टर ने लगाया गजब का दिमाग, फोटो हो रही वायरल

किसी दूसरे का क्लेश होते देख महिला से नहीं हुआ कंट्रोल, फिर जो किया वो खुद Video में देख लीजिए