VIDEO: 'जो बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी बैयां...' कानपुर के अस्पताल में स्टाफ का जबर डांस!
कानपुर के मशहूर डफरिन अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के डांस का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 26 जनवरी के सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कानपुर: यूपी में कानपुर के जिला महिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कनपुरिया वकील नामक एक इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है, जिसे कानपुर के मशहूर डफरिन अस्पताल का बताया जा रहा है । इस वीडियो में अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ, वार्ड आया और अन्य कर्मचारी ड्यूटी के दौरान ही अस्पताल परिसर में बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मरीजों और उनके तीमारदारों की मौजूदगी के बावजूद कर्मचारियों का यह व्यवहार सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
हिट गानों पर मेडिकल स्टाफ ने किया डांस
वायरल वीडियो 30-40 सेकंड का है, जिसमें कई महिला कर्मचारी और कुछ पुरुष स्टाफ एक साथ मिलकर फिल्मी धुनों पर ठुमके लगा रहे हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड के हिट गाने बज रहे हैं और कर्मचारी पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर अस्पताल के एक वार्ड में हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसपास कुछ मरीजों के बेड और मेडिकल उपकरण भी मौजूद हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह ड्यूटी टाइम के दौरान का है।
नेटिजंस ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही अपलोड हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया। X, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हजारों यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं। लोग अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मरीज तड़प रहे होते हैं और स्टाफ डांस पार्टी कर रहा है? यह क्या हो रहा है सरकारी अस्पतालों में?' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'डफरिन जैसे पुराने और प्रतिष्ठित अस्पताल में यह सब? स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेना चाहिए।' कई लोगों ने इसे लापरवाही और अनुशासनहीनता का प्रमाण बताया है। कुछ यूजर्स ने तो वीडियो को टैग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग को भी मेंशन किया है।
26 जनवरी का वीडियो होने की है आशंका
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये वायरल वीडियो बीते 26 जनवरी के जश्न का बताया जा रहा है । कथित वीडियो वायरल होने के बाद जिला महिला अस्पताल डफरिन का प्रशासन हरकत में आ गया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। अगर यह हमारे अस्पताल का है और ड्यूटी टाइम का साबित होता है, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हम मरीजों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।'
डफरिन अस्पताल कानपुर का सबसे पुराना महिला अस्पताल है, जो ब्रिटिश काल में स्थापित हुआ था और प्रसव व स्त्री रोगों के इलाज के लिए जाना जाता है। यहां रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं, खासकर गरीब तबके के। ऐसे में स्टाफ का यह व्यवहार न केवल अनुशासनहीनता दिखाता है, बल्कि मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की कमी भी दर्शाता है। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों से इसी तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां स्टाफ ड्यूटी के दौरान मौज-मस्ती करते पकड़े गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की छवि पर बट्टा लग रहा है।
(इनपुट- अनुराग श्रीवास्तव)
ये भी पढ़ें-
34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें
बस में चुपके से लड़की की फोटो ले रहा था युवक, पकड़ा गया, Video में देखें फिर क्या हुआ