भारत में आज भी ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए लोग अपने घर के करीबी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के टिकट की बुकिंग करते हैं और उसके बाद सफर भी करते हैं। मगर सोचिए कि आपके घर के पास रेलवे स्टेशन हो मगर आप वहां से चाहकर भी सफर नहीं कर सकते हैं तो कैसा लगेगा। दरअसल हमारे देश में एक ऐसा स्टेशन है जहां से कोई सफर नहीं कर सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां पर कभी भी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। अब पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो फिर आपको कहीं जाने के लिए कोई ट्रेन कैसे मिलेगी। आइए अब आपको उस स्टेशन का नाम भी बता देते हैं।
कहां है यह अनोखा स्टेशन?
आपको जिस रेलवे स्टेशन से कहीं के लिए भी ट्रेन नहीं मिलेगी वो कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश के पश्चिम बंगाल में है। आपको बता दें कि बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर वो स्टेशन है और उसका नाम 'सिंहाबाद' रेलवे स्टेशन है। यहां पर यात्री ट्रेन यानी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। इसी कारण हमने बोला कि इस स्टेशन से आपको कहीं के लिए भी ट्रेन नहीं मिलेगी क्योंकि लोगों को तो पैसेंजर ट्रेन चाहिए होती है और वो यहां रुकती नहीं है।
फिर किस काम का है यह स्टेशन?
अब आप सोच रहे होंगे कि जब इस स्टेशन पर कोई पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो फिर यह स्टेशन किस काम का है। तो आपको बता दें कि ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन अब सिर्फ मालगाड़ी के लिए यूज होता है। यही वो कारण भी है कि यहां पर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं रुकती है। आपको यह भी बता दें कि इसे अकसर भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी माना जाता है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स पर आधारित है और इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
India's Most unique railway station: भारत का वो स्टेशन जिसके प्लेटफॉर्म 1 और 2 के बीच है 2KM की दूरी, आखिर क्या है यह चक्कर