जब भी हमारी आंखों के सामने कोई ऐसा आर्टिकल आता है या फिर कोई ऐसी हेडलाइन आती है जिसके बारे में हमने कभी सोचा तक नहीं होता है तो फिर उसके बारे में पढ़ने की दिलचस्पी बहुत बढ़ जाती है। ऐसा आपके साथ तब होता होगा जब आप मोबाइल में गूगल डिस्कवर देख रहे होते हैं या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूज स्क्रॉल कर रहे होते हैं। यह आर्टिकल भी आपके लिए बिल्कुल ऐसा ही है क्योंकि इसमें हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि हमारे देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां प्लेटफॉर्म नंबर 1 है ही नहीं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
कहां है वो अनोखा रेलवे स्टेशन
हम जिस अनोखे रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं वो कहीं और नहीं बल्कि बिहार में ही है। बेगूसराय जिले में स्थित बरौनी जंक्शन के पुराने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक नहीं है। यहां पर प्लेटफॉर्म की शुरुआत सीधे 2 नंबर से होती है। आइए अब आपको समझाते हैं कि यह क्या चक्कर है और ऐसा क्यों है ?
क्या है यह पूरा चक्कर?
बरौनी के पुराने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 इसलिए नहीं है क्योंकि 1883 में जब यह स्टेशन बना था, तब प्लेटफॉर्म 1 सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आरक्षित था। इसके बाद में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 किलोमीटर दूर एक नया रेलवे स्टेशन (न्यू बरौनी) बनाया गया। इसके बाद लोग अक्सर दोनों रेलवे स्टेशन (पुराने और नए) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को लेकर कन्फ्यूज होने लगे। कई बार लोग प्लेटफॉर्म 1 से ट्रेन पकड़ने के लिए पुराने स्टेशन पर चले जाते। इसलिए, यात्रियों के भ्रम को दूर करने के लिए बरौनी जंक्शन के पुराने स्टेशन से प्लेटफॉर्म 1 हटा ही दिया गया, जिससे वहां अब सीधे प्लेटफॉर्म संख्या 2 है और न्यू बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 1 है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 2 किमी की दूरी है।
नोट: आपको जो भी जानकारी दी गई है वो अलग-अलग रिपोर्ट्स पर आधारित है और इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रोनाल्डो नहीं बल्कि इस अकाउंट के हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, नाम जानकर पकड़ लेंगे माथा
सोना और चांदी हमेशा गुलाबी कागज में क्यों मिलता है? किसी को नहीं पता होगा इसका जवाब