A
Hindi News वायरल न्‍यूज गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर शख्स ने लगाई 26 किलोमीटर की दौड़, वजह सुनकर दुआएं देने लगे यूजर्स; वायरल हो रहा Video

गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर शख्स ने लगाई 26 किलोमीटर की दौड़, वजह सुनकर दुआएं देने लगे यूजर्स; वायरल हो रहा Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कपल्स को अनोखे अंदाज में पार्टनर का बर्थडे मनाते हुए देखा होगा। इस बार भी एक ऐसा ही अनोखा तरीका वायरल हुआ है।

man celebrated girlfriends 26th birthday, man runs on girlfriend birthday, viral video, viral news, - India TV Hindi Image Source : X/@SIMRANXAVIK दौड़ लगाता शख्स।

Viral Video: जन्मदिन पर फूल, चॉकलेट या सरप्राइज गिफ्ट कर पार्टनर का बर्थडे मनाते कई कपल्स को आपने देखा होगा। हालांकि, बेंगलुरु के एक व्यक्ति के इस परंपरा को और भी ऊंचा कर दिया है। अविक भट्टाचार्य नाम के एक व्यक्ति का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के 26वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 26 किलोमीटर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से आकर्षित किया और कई लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे 'रिश्तों के मानकों को ऊंचा उठाने वाला' बताया।अविक ने यह वीडियो अपने और अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन के ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट @simranxavik के जरिए शेयर किया।  

वजह का भी हुआ खुलासा

वीडियो की शुरुआत में सिमरन कहती हैं कि वह अपने जन्मदिन पर खुद 26 किलोमीटर दौड़ना चाहती थीं, लेकिन तबीयत ठीक नहीं थी। भट्टाचार्य के इस नेक काम पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इस आदमी की बराबरी कैसे कर पाऊंगी।' इसके बाद वीडियो अविक भट्टाचार्य की ओर मुड़ता है, जो कहते हैं, 'मेरी प्रेमिका अभी 26 साल की हुई है, इसलिए मैं उसके जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ने जा रहा हूं।' वह दौड़ना शुरू कर देता है और साथ ही छोटे-छोटे वीडियो रिकॉर्ड करता है, जिसमें वह उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने विचार और प्रार्थनाएं शेयर करता है। दौड़ के दौरान, भट्टाचार्य ने बताया कि वह बिना ईयरफोन के दौड़ रहे हैं ताकि वह सचेत रह सकें और सिमरन के साथ बिताई सुखद यादों पर विचार कर सकें। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह और सिमरन मुंबई मैराथन की तैयारी कर रहे हैं, जो कि सिर्फ ढाई सप्ताह में होने वाली है, लेकिन उन्होंने इस विशेष दौड़ को सिमरन को समर्पित करने के लिए समय निकाला। दौड़ते हुए वह सिमरन के अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता है।

वीडियो पर यूजर्स ने किया रिएक्ट 

इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कमेंट्स में भट्टाचार्य के समर्पण और विचारशीलता की खूब तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाई, ये तो मिसाल कायम कर रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मेरा गला भारी हो गया है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'अब, क्या मुझे बिल्कुल नहीं 26 बार लिखना चाहिए? मेरा मतलब है, भला ऐसा आदमी कहां मिल सकता है।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'ये तो एआई है।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
कैलकुलेटर पर लिखे CE और AC का फुल फॉर्म क्या होता है ? रोज इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते; क्या आपको पता है 

ईरान की 'वंदे भारत' कहलाती है ये लग्जरी ट्रेन, 5 स्टार होटल जैसी रंगत; देखते ही सफर करने का होगा मन