Optical Illusion: इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह की पहेलियां सॉल्व करते होंगे। मगर, अब तक आपने कठिन पहेलियों का रुख नहीं किया होगा। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद कठिन चैंलेंज। इसमें नीचे दी गई फोटो को गौर से देखना होगा और फिर उसमें छिपे 3 चेहरों को आपको पहचानना होगा। इसके लिए आपको केवल और 5 सेकंड मिलेंगे। क्या आप इतने से समय में अपना टैलेंट दिखा पाएंगे ? बता दें कि केवल जीनियस ही 5 सेकंड में इस फोटो में से तीन चेहरे ढूंढ़ पाएंगे और इस पहेली को सॉल्व कर पाना बच्चों के बस की बात नहीं है।
इस तस्वीर को गौर से देखें
इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने के लिए आपको नीचे दी गई इस फोटो को गौर से देखना होगा। इसमें दो बच्चे पेड़ से फल तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनके बीच में एक बेंच भी रखी हुई है और आसपास का क्षेत्र पूरी से पेड़ों से आच्छादित यानी कि ढका हुआ है। इस फोटो के बीच में ही कहीं पर तीन चेहरे छिपे हैं जिनको आपको ढूंढ़कर दिखाना है, जिसके लिए आपके पास 2 सेकंड का ही समय है क्योंकि 3 सेकंड का समय तो खर्च हो चुका:
Image Source : Bright Sideइस फोटो में ढूंढ़ने हैं 3 चेहरे।
क्या अब तक नहीं मिला जवाब
इस तस्वीर में आपको यदि अब तक जवाब नहीं मिला है तो हम आपकी मदद कर देते हैं। नीचे दी गई फोटो में तीनों चेहरों को आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं। यहां देखें जवाब:
Image Source : Bright Sideये रहे जवाब।
इस फोटो में पीले रंग के घेरे में आपको तीनों चेहरे दिखाए गए हैं।
यह भी देखें -
Optical Illusion: इस तस्वीर में 3 अन्तर ढूंढ़ने वाला कहलाएगा बुद्धिमान, मिलेगा केवल 10 सेकंड का समय
Optical Illusion: निशानेबाजों सी तेज निगाह वाले ही ढूंढ़ पाएंगे 3 अन्तर, क्या आपमें हैं असली दम