आज के समय में लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। वहां जितने भी लोग मौजूद हैं, उसमें से बहुत सारे लोग ऐसे मिलेंगे जिन्हें रील बनाना पसंद है। कुछ लोग तो ऐसे भी मिलेंगे जिनके सिर पर रील का बुखार चढ़ा हुआ है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि रील बनाने में कुछ भी गलत है मगर रील तब तक ही सही है जब तक इसके कारण किसी की जान खतरे में न आए या फिर किसी की जान न चली जाए। अभी एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक युवक की जान रील के चक्कर में चली गई है। आइए आपको विस्तार से सब बताते हैं।
रील बनाने चक्कर में गई युवक की जान
अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आता है कि एक ढलान वाली सड़क पर युवक रील बना रहा है। वो ट्रैक्टर को चलाते हुए ढलान की तरफ आता है और जहां पर तीव्र मोड़ है, वहीं पर वो स्टाइल में ट्रैक्टर को मोड़ता है। उसे लगा होगा कि वो इस तरह से स्टाइल वाली रील बनाएगा तो व्यूज ज्यादा मिलेंगे मगर उसे क्या पता था कि यही रील उसकी जान ले लेगी। वीडियो में दिखता है कि वो जैसे ही मोड़ पर आकर ट्रैक्टर को मोड़ने की कोशिश करता है, एक तरफ से ट्रैक्टर का पहिया हवा में उठ जाता है और इसी वजह से ट्रैक्टर पलट जाती है। ट्रैक्टर उसी बंदे के ऊपर गिरती है जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
यहां देखें वह वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो हसन का है। हसन के कब्बल्लीगेरे गांव की यह घटना है। मृतक की पहचान वी.जी. कोप्पलु गांव के निवासी किरण के रूप में हुई और उसकी उम्र 19 वर्ष थी। ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चलाने और मोड़ पर बैलेंस खोने के कारण ट्रैक्टर पलटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कोननूर पुलिस थाना क्षेत्र में एक केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें-
फोन में दिखने लगी हरी लाइन तो बंदे ने किया उसका अनोखा इस्तेमाल, आप भी देखें Video
'जो वादा किया वो...' गाना गाते हुए शख्स ताजमहल में वहां पहुंच गया, जहां कोई नहीं जा सकता, वीडियो वायरल