A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस जुगाड़ को देखकर आपके माथे में दर्द हो जाएगा, Video हो रहा है वायरल

इस जुगाड़ को देखकर आपके माथे में दर्द हो जाएगा, Video हो रहा है वायरल

कई बार लोग कुछ ऐसे जुगाड़ कर देते हैं कि देखने के वाला अपना माथा पकड़ लेता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/HANSI.KATHELA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सुबह से लेकर शाम तक तमाम तरह के कंटेंट देखने को मिलते रहते हैं। लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं। कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने पेज बनाया हुआ है और वो ढूंढ-ढूंढकर ऐसी चीजें लाते हैं कि उन्हें देखने वाला भी हैरान हो जाता है। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर तमाम तरह के वीडियो आप भी देखते ही होंगे। इसके साथ ही आप वो वीडियो भी देखते होंगे जो यूनिक होने के कारण वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?

आपने अब तक दो तरह के पंखे देखे होंगे। एक वो होते हैं जिन्हें सीलिंग फैन बोलते हैं और दूसरे स्टैंड फैन होते हैं। मगर एक बंदे ने इन दोनों को मिलाकर एक नए तरह के पंखे का आविष्कार कर दिया है। उस बंदे ने सीलिंग फैन को स्टैंड फैन में फिट कर दिया है। अब हैरानी यह है कि वो पंखा चल भी रहा है। वीडियो में उसका यह जुगाड़ बहुत ही यूनिक है जिसके कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगर यह जुगाड़ किसने किया, यह नहीं पता चल पाया है। खैर आप वीडियो का आनंद लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर hansi.kathela नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इलेक्ट्रीशियन प्रो मैक्स। दूसरे यूजर ने लिखा- अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम और हंसने की इमोजी है। वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

शख्स के घर पर हुआ डेटा ट्रांसफर का प्रोग्राम, Video देख किसी की नहीं रुकेगी हंसी

पाकिस्तानी फैन ने मैच से पहले गाया 'जन-गण-मन', Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल