A
Hindi News वायरल न्‍यूज डॉग लवर्स का दिल जीत लेगा यह वायरल Video, देखने के बाद लोगों ने भी दिए खूब रिएक्शन

डॉग लवर्स का दिल जीत लेगा यह वायरल Video, देखने के बाद लोगों ने भी दिए खूब रिएक्शन

अभी सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो सभी डॉग लवर्स को जरूर पसंद आएगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या दिखा और उसके बाद आपको लोगों के कमेंट्स के बारे में बताएंगे।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/GHANTAA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। हर दिन अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही हैं और उन्हीं में से कई सार वायरल भी हो जाते हैं जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। किसी वीडियो में लोगों का डांस दिखता है तो कभी लोगों के खुराफाती दिमाग वाले वीडियो वायरल होते हैं। कभी स्टंट तो भी लड़ाई के वीडियो वायरल हो जाते हैं। इसके अलावा भी खूब सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक घर के अंदर का है जहां पर एक पालतू कुत्ता भी रहता है। उस कुत्ते को घर के लोगों ने कुछ सिखाया होगा और उसी का टेस्ट लिया जा रहा है। एक अंकल एक लड़की से बात कर रहे हैं और उनसे कुत्ते की शिकायत कर रहे हैं। अब अंकल जिन-जिन चीजों के लिए कुत्ते की शिकायत कर रहे हैं, वो कुत्ता भी सुन रहा है और उसके तुरंत बाद वो वैसा करके दिखा रहा है जैसे मानो कुत्ता बोलना चाहता हो कि मुझे सब आता है। अंत में अंकल उसे गले लगा लेते हैं और इसी कारण वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।  वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सबूत दे रहा है बेचारा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 59 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ये कितना प्यारा वीडियो है। दूसरे यूजर ने लिखा- सभी का प्यारा पूकी डोगेश। तीसरे यूजर ने लिखा- अंकल का अंत में इतना प्यार। एक अन्य यूजर ने लिखा- डोगेश को हिंदी पूरा समझ में आता है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

Intovert कर्मचारी को नहीं करनी थी लोगों से बात तो अपनाया गजब का तरीका, जानकर आप भी करेंगे उसकी तारीफ

AI से कुछ भी हो जाता है आजकल...! वायरल Video देख सिंगल लोगों के टूटे दिल, आप भी संभल कर देखना