A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Video: जंगली हाथी ने स्कूल बस का किया पीछा, डर के मारे चीखने लगे अंदर बैठे छात्र

Viral Video: जंगली हाथी ने स्कूल बस का किया पीछा, डर के मारे चीखने लगे अंदर बैठे छात्र

Wild Elephant Chases School Bus | एक जंगली हाथी ने छात्रों से भरी स्कूल बस का पीछा किया, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि को अनहोनी नहीं हुआ और सभी छात्र सुरक्षित रहे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

कोडागु: कर्नाटक के कोडागु जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह एक डरावनी घटना हुई, जब एक जंगली हाथी ने छात्रों से भरी स्कूल बस का पीछा किया। हाथी को बस का पीछा करते देख छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी बस की ओर तेजी से बढ़ रहा है और छात्र डर के मारे चीख रहे हैं। घटना के बाद छात्रों के माता-पिता एवं स्थानीय निवासी प्रशासन से बुरी तरह नाराज नजर आए।

अचानक बस का पीछा करने लगा था हाथी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडागु जिले में स्थित विराजपेट तालुक के सिद्धापुर के पास मालदारे ग्राम पंचायत इलाके में एक स्कूल बस बडगा-बनंगला और माथा गांवों से BGS एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के बच्चों को लेकर जा रही थी। अचानक एक कॉफी बागान से जंगली हाथी निकलकर बस के पीछे पड़ गया और उसका पीछा करने लगा। वीडियो में बस में बैठे छात्र डर के मारे चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिससे पूरी बस में हड़कंप मच गया। बस ड्राइवर सुनील की बेटी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में हाथी के बस के करीब आने पर छात्रों के डर से चीखने की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं।

10 से ज्यादा छात्र कर रहे थे बस का इंतजार

गनीमत रही कि हाथी ने बस पर सीधा हमला नहीं किया और किसी छात्र को कोई चोट नहीं आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर 10 से ज्यादा छात्र बस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे भी बाल-बाल बच गए। इस घटना से माता-पिता और स्थानीय निवासियों में खासा डर और गुस्सा फैल गया। उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद अली को सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग से नाराज लोगों का कहना है कि जंगली हाथियों का यह आतंक अब रोजमर्रा की बात बन गई है। उन्होंने मांग की है कि वन विभाग तुरंत कदम उठाए और इन हाथियों को वापस जंगल में भगाने के लिए ठोस कार्रवाई करे, ताकि इलाके में लोगों की जान-माल को खतरा न रहे।