आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और लोगों को जब भी कुछ अलग या फिर नया दिखता है तो वो तुरंत ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके अलावा कई सारे लोग कंटेंट लिखते हैं और फिर उसका वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों तरह के वीडियो हमें देखने को मिलते ही रहते हैं और कई सारे वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी खूब सारे वायरल कंटेट देखते ही होंगे और अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि इस वीडिोय में ऐसा क्या है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बंदा सड़क के किनारे रुका हुआ है वो बोलता है कि आराम करने के लिए रुका था। इसके बाद वो साइड में पानी देखता है तो हाथ धोने के लिए जाता है और वहां पर वो देखता है कि जिस पाइप से पानी बह रहा है, उस पाइप में काई जमी हुई है और उसी काई में किसी ने अपनी प्रेमिका का नाम 'ज्योति' लिखा हुआ है। आमतौर पर लोग खंभे पर लिखते हैं मगर ऐसा पहली बार दिखा है। अब ऐसा भी हो सकता है कि कंटेंट बनाने के लिए इसी बंदे ने खुद लिखा हो और वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया हो। खैर वो जो भी हो, वीडियो तो वायरल हो ही रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर yogeshpal02 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और कैप्शन में लिखा है, 'करना क्या चाहते हो भाई।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाड़ में जाए ज्योति हां। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई लिखने वाला भी तू और वीडियो बनाने वाला भी तू। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये मैं हूं। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसे ही लोग नर्क के दावेदार बनते हैं, आप भी देखिए वायरल हो रहा Video
इस एक Video ने जीत लिया लाखों लोगों का दिल, आपको भी जरूर आएगा पसंद