सोशल मीडिया वायरल कंटेंट का चलता फिरता एक ऐसा अड्डा जहां दिन खत्म हो जाता है मगर कभी कंटेंट खत्म नहीं होता है। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन एक से बढ़कर एक पोस्ट आते ही होंगे। उन्हीं सब के बीच में वायरल कंटेंट भी खूब सारे आते होंगे जिसमें जुगाड़, लड़ाई, ड्रामा, अतरंगी और अजीब हरकत, डांस आदी देखने को मिलते हैं। वहीं कई बार लोगों की शरारत वाले वीडियो भी वायरल होते हैं और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा देर रात अपनी साइकिल पर कहीं जा रहा है मगर दिक्कत यह है कि उस सड़क पर कहीं भी लाइट नहीं है और उसके पास कोई टॉर्च भी नहीं है। अब उसकी मदद कार में जाने वाले कुछ लोग कर रहे हैं। कार की लाइट में वो बंदा आराम से जा रहा है। कार वाले भी धीरे-धीरे पीछे चल रहे हैं मगर अचानक उन्होंने कांड कर दिया। दरअसल वो लाइट बंद कर देते हैं और वो बंदा एक तरह जाकर गिर जाता है। लाइट जब फिर से जलती है तो वो अपनी साइकिल उठाता है। अब आगे क्या होता है, वो नहीं दिखा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर mememood_31 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो में सबसे ऊपर लिखा है, 'बड़े खतरनाक लोग हैं।' अब यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा भी हो सकता है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो हो मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-




