Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हो गया खेला! डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर समेत अमेरिकी सरकारी वेबसाइट से गायब हुईं 16 एपस्टीन फाइलें

हो गया खेला! डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर समेत अमेरिकी सरकारी वेबसाइट से गायब हुईं 16 एपस्टीन फाइलें

यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय की ओर से बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें गायब हैं। गायब होने वाली फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी शामिल है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 21, 2025 01:06 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 01:16 pm IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump

America Epstein Files: जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के लिए जस्टिस डिपार्टमेंट के पब्लिक वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें गायब हो गई हैं। जो फाइलें गायब हुई हैं उनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर भी शामिल थी। ये फाइलें एक दिन पहले ही साझा की गई थीं लेकिन अब वो वेबपेज पर उपलब्ध नहीं हैं। अमेरिकी सरकार की ओर से इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। जस्टिस डिपार्टमेंट ने यह नहीं बताया कि फाइलें क्यों हटाई गईं या क्या उनका गायब होना जानबूझकर किया गया था। 

अटकलों को मिल रही हवा

गायब हुई फाइलों में एपस्टीन के घरों की तस्वीरें, न्यूड पेंटिंग्स और एक फोटो शामिल थी, जिसमें ट्रंप और एप्स्टीन साथ दिख रहे थे। यह फोटो एक दराज में रखी गई तस्वीरों के बीच थी। बिना किसी एक्सप्लेनेशन के गायब हुई फाइलों ने इस बारे में अटकलों को हवा दी है कि क्या हटाया गया है और पब्लिक को क्यों इन्फॉर्म नहीं किया गया। इससे एपस्टीन और उनके आसपास के पावरफुल लोगों के बारे में लंबे समय से चला आ रहा रहस्य और भी बढ़ गया है। हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप की तस्वीर वाली गायब इमेज की ओर इशारा करते हुए लिखा: "और क्या छिपाया जा रहा है? हमें अमेरिकी पब्लिक के लिए ट्रांसपेरेंसी चाहिए।"

मिली कम जानाकरी

फिलहाल, सार्वजनिक किए गए हजारों पन्नों में एपस्टीन के अपराधों या उन अभियोजन फैसलों के बारे में बहुत कम नई जानकारी मिली, जिनकी वजह से वह सालों तक गंभीर संघीय आरोपों से बचता रहा। एपस्टीन के बारे में उम्मीद किए जा रहे कुछ सबसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड न्याय विभाग के शुरुआती खुलासों में कहीं नहीं मिले, जो हजारों पन्नों में फैले हुए हैं। FBI के सर्वाइवर्स के इंटरव्यू और जस्टिस डिपार्टमेंट के अंदरूनी मेमो गायब हैं, जिनमें चार्ज लगाने के फैसलों की जांच की गई थी। ये रिकॉर्ड यह समझाने में मदद कर सकते थे कि जांचकर्ताओं ने इस मामले को कैसे देखा और 2008 में एपस्टीन को एक अपेक्षाकृत छोटे राज्य-स्तरीय प्रॉस्टिट्यूशन चार्ज में दोषी क्यों माना गया।

किसकी जांच की गई, किसकी नहीं?

कांग्रेस की ओर से पास किए गए एक हालिया कानून के तहत जारी किए जाने वाले रिकॉर्ड में, एपस्टीन से लंबे समय से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों का शायद ही कोई ज़िक्र है, जिसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू भी शामिल हैं, जिससे यह सवाल फिर से उठ रहे हैं कि किसकी जांच की गई, किसकी नहीं। अब तक जारी की गई चीजों में न्यूयॉर्क शहर और यूएस वर्जिन आइलैंड्स में एपस्टीन के घरों की तस्वीरें ज्यादा हैं, साथ ही कुछ मशहूर हस्तियों और राजनेताओं की तस्वीरें भी हैं।

एपस्टीन पर किसने लगाया आरोप?

एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली मारिया फार्मर की वकील जेनिफर फ्रीमैन ने कहा है कि दस्तावेज जारी होने के बाद उनके क्लाइंट को राहत महसूस हुई है। फार्मर कई सालों से ऐसे दस्तावेजों की तलाश कर रही थीं जो उनके इस दावे का समर्थन करें कि एपस्टीन और मैक्सवेल के पास बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें थीं।

यह भी पढ़ें:

Bangladesh Violence: कट्टरपंथियों ने BNP नेता के घर में लगाई आग, जलने से बच्ची की हुई मौत

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में अंधाधुंध फायरिंग, 20 लोगों को गोली लगी; 3 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement