Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान कर रही डबल इंजन सरकार', असम में बोले पीएम मोदी

'कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान कर रही डबल इंजन सरकार', असम में बोले पीएम मोदी

असम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलतियों को हमारी सरकार सुधारने का काम कर रही है। पहले पुलिस देश के किसानों पर डंडे बरसाती थी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 21, 2025 01:48 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 01:55 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : X/BJP4INDIA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ में खाद कारखाने का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि औद्योगीकरण और कनेक्टिविटी असम के युवाओं को बड़े सपने देखने के योग्य बना रही है।

समस्याओं का समाधान कर रही बीजेपी

असम से एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमारी डबल इंजन की सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान भी कर रही है। असम की तरह देश के दूसरे राज्यों में भी खाद की कितनी ही फैक्ट्रियां बंद हो गई थी।'

पहले किसानों पर लाठी बरसाती थी पुलिस

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पहले यूरिया के लिए किसानों को लाइनों में लगना पड़ता था, पुलिस किसानों पर लाठी बरसाती थी। कांग्रेस ने जिन हालातों को बिगाड़ा था, हमारी सरकार उन्हें सुधारने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत लगा रही है।'

देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही कांग्रेस

डिब्रूगढ़ में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये कांग्रेस अभी भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है।  ये लोग असम के जंगल, जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठिओं को बसाना चाहते हैं। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक मजबूत करनी है, आपकी कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस को आपलोगों की पहचान से कोई लेना-देना नहीं है।'

 बीज से बाजार तक भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज बीज से बाजार तक भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। खेत के काम के लिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जा रहे हैं। ताकि किसान को उधार के लिए भटकना न पड़े। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement