अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 37 ओवर के बाद 254 रनों बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने कमाल की बल्लेबाजी की है और दमदार शतक लगाया।
समीर मिन्हास ने सिर्फ 71 गेंदों में ही जड़ा शतक
समीर मिन्हास ने पारी शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और भारतीय बल्लेबाजों को छकाए रखा। उन्होंने सिर्फ 71 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया और यह अंडर-19 एशिया कप 2025 का दूसरा सबसे तेज शतक है। मौजदूा टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम है। मिन्हास ने पाकिस्तानी टीम के लिए 113 गेंदों में कुल 172 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए। अहमद हुसैन ने उनका अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 72 गेंदों में 56 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत रही थी खराब
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब हजमा जहूर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उस्मान खान भी 45 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन बाद में समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने बड़ी साझेदारी की। भारत के लिए खिलान पटेल और किशन कुमार सिंह ने एक-एक विकेट झटका है।
पाकिस्तानी टीम को भारत से पहले मिल चुकी हार
पाकिस्तानी टीम ने फाइनल तक के अपने सफर में अंडर-19 एशिया कप 2025 में सिर्फ एक ही मैच हारा था, जो उसे भारत ने ही हराया था और 90 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और उसने सेमीफाइनल में श्रीलंका को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
पाकिस्तानी नेशनल टीम के लिए खेलते हैं समीर के बड़े भाई
समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 2006 में मुल्तान में हुआ था। बचपन से ही उनका रुख क्रिकेट की तरफ था। वह बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। उनके बड़े भाई का नाम अराफात मिन्हास है, जो पाकिस्तानी नेशनल टीम के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में कायम रहा जलवा, दोनों बल्लेबाजों ने ठोके इतने रन
मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में रचा कीर्तिमान, जेम्स एंडरसन और शॉन पोलॉक को भी पछाड़ा