सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं डॉ. वर्मा कौन हैं ? जिनके एक बयान पर छिड़ गई बहस, एलन मस्क ने भी किया रिएक्ट
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय मूल की डॉक्टर काफी वायरल हो रही हैं। अमेरिकी सीनेट में उनसे पूछा गया कि, 'क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं ?'

Viral Video: भारतीय मूल की प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा वर्मा की एक प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है। अमेरिकी सीनेट में इनसे पूछा गया कि क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं ? गर्भपात पर सीनेट की सुनवाई के दौरान सीनेटर एशले मूडी और फिर सीनेटर जोश हॉली द्वारा पूछे गए इस सवाल का उन्होंने सीधा जवाब देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर डॉ. वर्मा को लेकर मिली—जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
क्या मर्द प्रेग्नेंट हो सकते हैं ?
'रासायनिक गर्भपात दवाओं के खतरों को उजागर करना' शीर्षक वाली HELP समिति की सुनवाई के दौरान, हॉली ने वर्मा से पूछा, 'क्या आपको लगता है कि पुरुष गर्भवती हो सकते हैं?' हां या ना में जवाब देने के बजाय, डॉ. वर्मा ने कहा, 'मैं वहां हिचकिचाई... कि बातचीत किस दिशा में जा रही है या लक्ष्य क्या है ? मैं अलग-अलग पहचान वाले मरीजों की देखभाल करती हूं।' हॉली ने जवाब दिया, 'लक्ष्य एक जैविक वास्तविकता स्थापित करना है। यह विज्ञान और प्रमाणों के बारे में है। यह कोई काल्पनिक प्रश्न नहीं है।' डॉ. वर्मा ने कहा कि, 'विज्ञान और साक्ष्य ही चिकित्सा का मार्गदर्शन करने चाहिए। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि इस तरह के हां या ना वाले प्रश्न राजनीतिक हथियार हैं।'
बार-बार पूछा गया वही सवाल
अमेरिकी सीनेटर हॉली ने स्पष्ट उत्तर की मांग करते हुए कहा कि, 'दूसरी तरफ से आपको विशेषज्ञ कहा जाता है, आप डॉक्टर हैं और आप विज्ञान और प्रमाणों का पालन करते हैं। मैं सिर्फ प्रमाणों के आधार पर जानना चाहता हूं। क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं? यह हां या ना का सवाल है।' बाद में उन्होंने कहा, 'आप इस बुनियादी सच्चाई को भी नहीं मानतीं कि जैविक रूप से पुरुष गर्भवती नहीं होते। जैविक रूप से पुरुष और महिला में अंतर होता है। मुझे नहीं पता कि हम आपको और विज्ञान के जानकार होने के आपके दावों को कैसे गंभीरता से ले सकते हैं।' पूरी बातचीत के दौरान, सीनेटर बार-बार पूछती रहीं, "क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं?"
एलन मस्क ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें अरबपति एलन मस्क की प्रतिक्रिया भी शामिल थी । उन्होंने कहा, "यह सवाल पूछा जाना ही बेतुका है।"
डॉ. निशा वर्मा कौन हैं ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मूल की डॉ. निशा वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और दोनों बोर्डों से प्रमाणित हैं। वह जटिल परिवार नियोजन की विशेषज्ञ भी हैं। सुनवाई के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सीय गर्भपात प्रभावी और सुरक्षित है। एकेडमी हेल्थ, जो स्वास्थ्य सेवाओं और नीति अनुसंधान के लिए एक गैर-पक्षपातपूर्ण पेशेवर संगठन है के अनुसार वह वर्तमान में एसीओजी में प्रजनन स्वास्थ्य नीति और वकालत की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। वर्मा एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर भी हैं। डॉ. वर्मा उत्तरी कैरोलिना में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर जन्मीं। उन्होंने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि और एमोरी विश्वविद्यालय से एमपीएच की डिग्री प्राप्त की है। चिकित्सा की उपाधियों के अलावा, उनके पास जीव विज्ञान और मानव विज्ञान में स्नातक की डिग्री भी है। मेडिकल संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने बेथ इज़राइल डिकॉनेस मेडिकल सेंटर में अपनी इंटर्नशिप और रेजीडेंसी पूरी की।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
कैलकुलेटर पर लिखे CE और AC का फुल फॉर्म क्या होता है ? रोज इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते; क्या आपको पता है
ईरान की 'वंदे भारत' कहलाती है ये लग्जरी ट्रेन, 5 स्टार होटल जैसी रंगत; देखते ही सफर करने का होगा मन