सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करने वाला आदमी कभी भी बोर नहीं हो सकता है क्योंकि यहां सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं। आज के समय में लगभग हर कोई इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। कोई इंस्टाग्राम तो कोई फेसबुक और कई सारे लोग एक्स जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। उम्मीद है कि आप भी सोशल मीडिया का यूज तो करते ही होंगे और वहां के पोस्ट भी खूब देखते होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको जरूर ही पसंद आएगा। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी महिला से पूछता है कि क्या वो जानती है कि ताजमहल इंडिया में ही क्यों है? इस सवाल के जवाब में महिला कुछ ऐसा बोलती है जो अंग्रेजों की बेइज्जती करने के लिए काफी है और आपको भी मजा आएगा। वो बोलती है, 'ये इसलिए है क्योंकि ये ब्रिटेन ले जाने के लिए बहुत भारी है।' उसके जवाब का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये भारी है इसलिए अंग्रेज इसे अपने साथ नहीं ले पाए वरना वो इसे भी उठाकर ले जाते। महिला के मजेदार जवाब के कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @qasim_says_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ब्रिटेन म्यूजियम नहीं चोर बाजार।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ब्रिटिश चोर। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा चोर बाजार ही है। तीसरे यूजर ने लिखा- सच अल्ट्रा प्रो मैक्स। चौथे यूजर ने लिखा- हां ये सच है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
एक्टिंग के मामले में ये तो सबका गुरु निकला, Video का अंत आपको भी कर देगा हैरान
ऐसा भाईचारा सिर्फ लड़कों में ही देखने को मिलेगा, Video सोशल मीडिया पर वायरल