Mall में घुसते ही क्यों आने लगती है तेज हवा? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब
आप सभी लोग अकसर मॉल में तो जाते ही होंगे। आपने नोटिस किया होगा कि मुख्य द्वार से अंदर जाते ही तेज हवा आने लगती है। ऐसा क्यों होता है, कभी सोचा है?

हम सभी के साथ ऐसा होता है कि कुछ चीजें दिमाग को हिट तो करती हैं मगर हम उसे इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं। आपके साथ भी दिन में एक-दो बार या फिर कुछ दिनों में एक-दो बार ऐसा जरूर होता होगा जब आप कहीं जाते हुए कुछ ऐसा नोटिस करते होंगे जिसका जवाब आपको नहीं पता होगा लेकिन आपने जानने की कभी कोशिश भी नहीं की होगी। इस आर्टिकल में भी एक ऐसे ही सवाल का जवाब आपको दिया जाएगा जो आपके दिमाग कभी न कभी आया तो होगा मगर कभी उसका जवाब नहीं पता किए होंगे। आइए फिर आपको मुद्दे पर ही लेकर चलते हैं।
मॉल्स में क्यों आती है तेज हवा?
आपने मॉल में जाते समय नोटिस किया होगा कि दरवाजे से एंट्री करते ही तेज हवा आने लगती है जो ऊपर से आती है। यह देखकर लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि दरवाजा खोलते ही ऐसा क्यों होता है और ये क्या है मगर कोई जवाब पता नहीं करता है। आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि यह तेज हवा एयर कर्टेन के कारण आते हैं। दरअसल दरवाजों के ऊपर ब्लोअर लगे होते हैं और दरवाजा खोलते ही उसमें से नीचे की तरफ हवा आने लगती है।
अब यह तो हो गया कि हवा कहां से आती है मगर असली सवाल तो अभी भी बाकी है कि ऐसा क्यों होता है। मतलब दरवाजे के ऊपर ब्लोअर क्यों लगाया जाता है। आपको बता दें कि ब्लोअर को तापमान बैलेंस करने के लिए लगाया जाता है। दरअसल मॉल के अंदर AC चलते हैं और दरवाजा खोलने के बाद बाहर से गर्म हवा अंदर न आए और अंदर से ठंडी हवा बाहर न जाए, इसलिए ब्लोअर लगाए जाते हैं जिससे हवा एक पर्दे के तौर पर काम करती है। इसके अलावा बाहर से कीड़े को भी अंदर आने से रोकने में यह मदद करते हैं। इसके अलावा धूल और प्रदूषण को भी ये हवा के पर्दे रोकते हैं।
नोट: आपको दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पेड़ पर चमगादड़ उल्टा ही क्यों लटकते हैं? आज जान लीजिए इसके पीछे का कारण
बिस्किट में क्यों होते हैं इतने छेद? इन्हें डिजाइन समझने की गलती न करें