सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, किसी को इसके बारे में पता नहीं होता है। लोग कुछ न कुछ रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया की गलियों में पहुंचाते रहते हैं। कई बार स्क्रिप्टेड वीडियो होता है तो कई बार कहीं जाते समय खुद ही कुछ ऐसा दिख जाता कि लोग उसका वीडियो बनाए बिना रह नहीं पाते हैं। इसके बाद जो लोग सोशल मीडिया पर कंटेंट के इंतजार में होते हैं, उन तक वो सब पहुंचते हैं और वीडियो देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी देते हैं। इन्हीं सब में से कई सारे वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।
वीडियो में ऐसा दिखा क्या?
एक शख्स अपनी कार में कहीं जा रहा था और उसकी नजर अपने आगे चल रही कार के साइड-व्यू मिरर पर पड़ी जिसके बाद उसने वीडियो बना लिया। दरअसल उस कार का एक तरफ का साइड-व्यू मिरर टूट गया है और उसने वहां नया साइड-व्यू मिरर लगवाने की जगह एक मिरर फिट कर दिया है जिसमें हम और आप घर में अपना चेहरा देखते हैं। अब इसी के कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स बोलता है, 'मुझे ऐसा लगता था कि मैं ही पैसों के लिए परेशान हूं लेकिन नहीं, मेरे साथ और भी बंदे हैं जैसे ये फॉर्च्यूनर वाला, देखो शीशे की जगह क्या है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर vloggermohitmittal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लग रहा था मैं ही गरीब हूं लेकिन।' वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बंदा 50 रुपए का डिजल डाल रहा होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- 200 का ग्लास आता है मार्केट में, टोयोटा का असली 1200 का आता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं समझ रहा था उसका डिजाइन ही ऐसा है। चौथे यूजर ने लिखा- शीशे की जगह शीशा ही तो है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये आशिक लोग अब और कहां-कहां अपनी प्रेमिका का नाम लिखेंगे? वायरल Video देख हिल जाएगा दिमाग
ऐसे ही लोग नर्क के दावेदार बनते हैं, आप भी देखिए वायरल हो रहा Video