A
Hindi News पश्चिम बंगाल पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर भड़की TMC, सौगत राय बोले- एक हफ्ते में तीन बार...

पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर भड़की TMC, सौगत राय बोले- एक हफ्ते में तीन बार...

पीएम मोदी बुधवार को कोलकाता में देश की पहली अंडर ग्राउंड वॉटर टनल के अंदर चलने वाली मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली भी करेंगे। हालांकि, पीएम के इस दौरे पर तृणमूल कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है।

पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर भड़की तृणमूल।- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर भड़की तृणमूल।

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और वहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे जहां वह कोलकाता में देश की पहली अंडर ग्राउंड वॉटर टनल के अंदर चलने वाली मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। ये वॉटर टनल हुगली नदी के नीचे बनाई गई है। कोलकाता से हावड़ा को जोड़ने वाली ये मेट्रो देश में इंजीनियरिंग की मिसाल बन गई है। हालांकि, पीएम मोदी के इस दौरे से तृणमूल कांग्रेस खफा हो गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

पीएम मोदी एक हफ्ते में तीन बार...

पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे पर तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि बंगाल में भाजपा को ज़्यादा सीटें नहीं मिलती है, इस कारण से वे पश्चिम बंगाल के पीछे पड़े हैं। यह दुख की बात है कि एक प्रधानमंत्री को एक हफ्ते में तीन बार चुनावी प्रचार के लिए यहां पड़ता है, यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री को बंगाल भाजपा इकाई पर भरोसा नहीं है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। यहां लोग ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। 

कोलकाता को मिलेगी रोमांचक सफर की सौगात

ममता बनर्जी ने वही समय चुना है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आज की सबसे बड़ी सौगात है कोलकाता-हावड़ा अंडरवाटर मेट्रो। ये वॉटर टनल हुगली नदी के नीचे बनाई गई है। यहां जमीन से 33 मीटर और हुगली नदी की सतह से 13 मीटर नीचे 520 मीटर लंबी टनल में दो ट्रैक बिछाए हैं।

संदेशखाली की महिलाओं से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी संदेशखाली से करीब 85 किलोमीटर दूर नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में रैली भी करेंगे। इस रैली के दौरान संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं पीएम मोदी से मिलेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिलाएं बिना घूंघट के पीएम मोदी की इस रैली में शरीक होंगी। बताया जा रहा है कि संदेशखाली की पीड़ित महिलओं को प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर भी बिठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- संदेशखाली की पीड़ितों से मिलेंगे PM मोदी, बिना घूंघट रैली में आएंगी पीड़ित महिलाएं

पानी के अंदर यूं दौड़ेगी ट्रेन, पहले अंडर वॉटर मेट्रो रेल का VIDEO आया सामने