A
Hindi News विदेश अन्य देश सीरिया में हालात भयावह, 117 बच्चों समेत 800 लोगों की मौत

सीरिया में हालात भयावह, 117 बच्चों समेत 800 लोगों की मौत

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता में आज बड़े पैमाने पर हवाई हमला हुआ। हिंसा में तेजी को देखते हुए फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक आयोजित करने की मांग की है।

800 Including 177 Children Killed Over 15 Days in Syria- India TV Hindi 800 Including 177 Children Killed Over 15 Days in Syria

दोउमा: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता में आज बड़े पैमाने पर हवाई हमला हुआ। हिंसा में तेजी को देखते हुए फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक आयोजित करने की मांग की है। ‘ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने मृतकों की संख्या की ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रूस समर्थित शासन के सुरक्षा बलों द्वारा दमिश्क के बाहरी इलाके में 18 फरवरी के बाद से किए जा रहे हमले में कम से कम 177 बच्चों के साथ ही अब तक 800 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

वहीं, रूस को भी आज नुकसान का सामना करना पड़ा। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी परिवहन विमान आज पश्चिमी सीरिया के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर सवार 32 लोगों की मौत हो गई। दमिश्क के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाली अंतिम मुख्य क्षेत्र पूर्वी घोउता में सुरक्षा परिषद द्वारा एक महीने के लंबे संघर्षविराम की मांग के बाद भी एक सप्ताह से ज्यादा समय से यहां बमबारी और झड़प जारी है।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह‘ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि आज कम से कम 19 नागरिकों की मौत हुई। लगातार हो रहे हमले की वजह से फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष इकाई सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है। ऐसी संभावना है कि संघर्षविराम की विफलता पर कल बातचीत आयोजित हो सकती है।

Latest World News