A
Hindi News विदेश अन्य देश इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद इराक में हुआ पहला संसदीय चुनाव

इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद इराक में हुआ पहला संसदीय चुनाव

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद इराक में आज पहली बार संसदीय चुनाव संपन्न हुए। यह चुनाव पड़ोसी ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है।

<p>First parliamentary election in Iraq after victory over...- India TV Hindi First parliamentary election in Iraq after victory over Islamic State

बगदाद: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद इराक में पहली बार संसदीय चुनाव संपन्न हुए। यह चुनाव पड़ोसी ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है। (PM मोदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में विधिवत की पूजा-अर्चना, जानिए यहां की रोचक कहानी )

जिहादियों से खतरे की आशंका के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साये में लोग मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये पहुंचे। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि देश भर में ऐसी किसी बड़ी घटना की रिपोर्ट नहीं है। हालांकि पूर्वी इराक में गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने और पांच अन्य के घायल होने की सूचना है।

अमेरिका के वर्ष 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने की घोषणा के बाद ईरान एवं अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह चुनाव सम्पन्न हुआ।

Latest World News