A
Hindi News विदेश अन्य देश कोलंबिया में हुआ भयानक विमान हादसा, प्लेन क्रैश में एक नेता समेत 15 लोगों की गई जान

कोलंबिया में हुआ भयानक विमान हादसा, प्लेन क्रैश में एक नेता समेत 15 लोगों की गई जान

कोलंबिया में विमान हादसा हुआ है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। विमान कुकुटा के हवाई अड्डे से ओकाना के लिए रवाना हुआ था और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।

Colombia Plane Crash- India TV Hindi Image Source : AERONAUTICA CIVIL COLOMBIA Colombia Plane Crash

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में भयानक विमान हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को उत्तर-पूर्वी कोलंबिया के नॉर्टे डी सेंटेंडर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के दौरान विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक कांग्रेस सदस्य भी शामिल थे। उड़ान संचालित करते वाली सरकारी एयरलाइन सतेना ने कहा कि यात्रियों की स्थिति का पता लगाने के लिए एक मौके पर बचाव दल भेजा गया है।

हादसे में कोई जीवित नहीं बचा

कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है। विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HK4709 है, स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:42 बजे कुकुटा के हवाई अड्डे से ओकाना के लिए रवाना हुआ था, जो पहाड़ों से घिरा एक शहर है। यह उड़ान आमतौर पर लगभग 40 मिनट की थी।

विमान हादसे की होगी जांच

सतेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आखिरी संपर्क उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हुआ था। अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि इसकी जांच की जाएगी। एयरलाइन ने बताया कि छोटे विमान में 2 क्रू मेंबर और 13 यात्री सवार थे, जिनमें कैटाटुम्बो के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य 36 वर्षीय डियोजेनेस क्विंटरो भी शामिल थे। 

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया दुख

क्विंटरो वेनेजुएला के साथ अशांत सीमा क्षेत्र में एक जाने-माने मानवाधिकार रक्षक थे। पेशे से वकील क्विंटरो को 2022 में निचले सदन में 16 प्रतिनिधियों में से एक के रूप में चुना गया था, ताकि कोलंबिया के दशकों लंबे सशस्त्र संघर्ष से पीड़ितों का प्रतिनिधित्व किया जा सके। क्विंटरो की मौत पर उनकी पार्टी के नेताओं ने दुख व्यक्त किया और कहा कि वो अपने क्षेत्र के प्रति समर्पित नेता थे, जिनमें सेवा की भावना थी। कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया के जरिए हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्हों कहा, "इन मौतों से गहरा दुख हुआ है। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

यह भी पढ़ें:

अमेरिका से जंग हुई तो ईरान का खुलकर साथ देगा यह मुस्लिम देश, सुप्रीम लीडर ने जारी किया VIDEO

ट्रंप की धमकी पर ईरान का तगड़ा जवाब, "आपसी सम्मान के लिए बातचीत को तैयार...मगर मजबूर किया तो होगा इराक जैसा हाल"

Latest World News