A
Hindi News विदेश अन्य देश 6.2 तीव्रता के भूकंप से कांप गई इस देश की धरती, जानें अधिकारियों ने अब तक क्या बताया

6.2 तीव्रता के भूकंप से कांप गई इस देश की धरती, जानें अधिकारियों ने अब तक क्या बताया

सोमवार को पनामा के प्रशांत तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इस भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है।

PANAMA EARTHQUAKE NEWS MAGNITUDE- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। कई बार भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन कई बार भूकंप इतनी तबाही लाती है जिससे मानवता दहल जाती है। भूकंप की इन घटनाओं के कारण लोगों के अंदर खौफ भर गया है। अब भूकंप का ताजा मामला पनामा से सामने आया है। यहां 6.2 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को डरा कर रख दिया है।

कहां था भूकंप का केंद्र?

पनामा में भूकंप की ये घटना सोमवार 14 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 46 मिनट पर हुई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई और इसका केंद्र पनामा के दक्षिण में धरती से 40 किलोमीटर नीचे था। अधिकारियों के मुताबिक, पनामा के प्रशांत तट पर आए भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है।

सुनामी का खतरा तो नहीं?

इस भूकंप के झटके पश्चिमी पनामा के चिरिकु और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। ये क्षेत्र अक्सर भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है। पनामा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने जानकारी दी है कि बुनियादी ढांचे को किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं मिली है।

क्यों आते हैं भूकंप?

आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। वैज्ञानिकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, टेक्टॉनिक प्लेटों के टकराने के कारण ऐसी भूकंप की घटनाएं सामने आती हैं। सभी 7 टेक्टोनिक प्लेटें अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। लेकिन, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एयरलाइन ने की ऐसी गलती माथा पकड़ लेंगे आप, जाना था कराची, पहुंचा दिया कहीं और

मंगल ग्रह का सबसे बड़ा टुकड़ा पृथ्वी पर होगा नीलाम, जानें कब और कहां मिला था यह खास पत्थर

Latest World News