नई दिल्ली: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आने वाले वर्षों में भारत और वेनेजुएला के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने पर सहमति जताई। पीएम मोदी और रोड्रिग्ज के बीच यह फोन कॉल वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने के बाद पहली वार्ता थी।
पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X एकाउंट पर लिखा, "वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति सुश्री डेल्सी रोड्रिग्ज से बात की। हमने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने और विस्तार देने पर सहमति जताई, साथ ही भारत-वेनेजुएला संबंधों को आने वाले वर्षों में नई ऊँचाइयों तक ले जाने की साझा दृष्टि के साथ। बता दें कि रोड्रिग्ज ने अमेरिकी बलों द्वारा अपने पूर्ववर्ती निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क में मुकदमे के लिए पकड़कर ले जाये जाने के दो दिन बाद 5 जनवरी को कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था।
भारत-वेनेजुएला इन क्षेत्रों में बनेंगे साझेदार
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, कृषि और लोगों-से-लोगों के संबंधों सहित सभी क्षेत्रों में भारत-वेनेजुएला साझेदारी को और विस्तार देने व गहरा करने पर सहमति जताई। उन्होंने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और ग्लोबल साउथ के लिए उनकी निकट सहयोग की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। यह फोन कॉल अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की 3 जनवरी को की गई गिरफ्तारी के बाद हुई है। यह वार्ता भारत की वेनेजुएला के साथ विशेष रूप से ONGC की वेनेजुएला में निवेश और डिविडेंड पेआउट के संदर्भ में ऊर्जा और व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें
ईरान के गृहमंत्री पर अमेरिका ने लगाया नया प्रतिबंध, 6000 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत का ठहराया जिम्मेदार
Explainer: भारत से लेकर चीन, यूरोप और कनाडा तक से पंगा लेकर अलग-थलग पड़ा अमेरिका, आगे क्या होंगे वैश्विक परिणाम?
Latest World News