मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के मुखिया हाफिज सईद के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई के चलते चीन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह हाफिज सईद को किसी और देश भेज दे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से ऐसे रास्ते तलाशने के लिए कहा है जिससे हाफिज सईद किसी पश्चिमी देश में सुकून से रह सके। (ट्रंप-किम की बैठक पर मंडराए अनिश्चितता के बादल, अगले सप्ताह आएगा फैसला)
इस अखबार के मुताबिक, अब्बासी के एक करीबी सबयोगी ने बताया कि, 'चीन में BOAO फोरम से इतर दोनों राष्ट्राध्यकों के बीच 35 मिनट हुई मुलाकात में करीब 10 मिनट तक हाफिज सईद पर ही चर्चा होती रही। चीनी राष्ट्रपति ने इस दौरान पाकिस्तानी पीएम से सईद को सुर्खियों से दूर करने के लिए जल्द उपाय निकालने को कहा।'
अखबार के मुताबिक, इसके लिए अब्बासी ने अपनी लीगल टीम से बात की। हाफिज सईद को लेकर दोनों देशों के बीच यह बातचीत उस समय सामने आई है जब कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि उनके देश में कई आतंकी संगठन सक्रीय हैं।
Latest World News