Hindi Newsविदेशएशियाभारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, कहा 'सभी बंधकों को किया जाए रिहा'
भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, कहा 'सभी बंधकों को किया जाए रिहा'
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में गाजा में हो रही हिंसा और मानवीय त्रासदी पर चिंता जताई है। भारत की ओर से कहा गया है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए।
Published : Mar 19, 2025 06:10 pm IST, Updated : Mar 19, 2025 06:10 pm IST
नई दिल्ली: गाजा में एक बार फिर इजरायल की ओर से हमले शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील भी की है। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हवाई हमले किए थे।
भारत ने साफ किया रुख
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’
इजरायल ने किया हमला
इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की ओर से की गई बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए है।