A
Hindi News विदेश एशिया Iran Protest: ईरान में नहीं थम रही हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आग, अब तक 15 लोगों की हुई मौत

Iran Protest: ईरान में नहीं थम रही हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आग, अब तक 15 लोगों की हुई मौत

ईरान में सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। खराब होती आर्थिक स्थिति के कारण ईरान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हुए हैं।

Iran Protests- India TV Hindi Image Source : AP Iran Protests

Iran Violent Protests: ईरान में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। खराब होती आर्थिक स्थिति के कारण देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) ने इस बारे में जानकारी दी है। संगठन के अनुसार, ईरान के 31 प्रांतों में से 25 प्रांतों के 170 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है, जबकि 580 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दंगाइयों को उनकी जगह दिखानी होगी

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों से बात की जा सकती है, लेकिन दंगाइयों के साथ बात करने का कोई फायदा नहीं है और उन्हें उनकी जगह दिखानी होगी। 86 वर्षीय खामेनेई का यह बयान साफ संकेत है कि ईरान की सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे इजरायल और अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें हैं।

बदल रहा सरकार का रुख

अयातुल्ला अली खामेनेई से इतर राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शुरू में विरोध प्रदर्शनों को लेकर सुलह वाला रुख अपनाया था। लेकिन, सरकार की ओर से अब सख्ती के संकेत मिल हैं। यहां कई शहरों में पुलिस स्टेशनों में आगजनी हुई है। कई स्थानों से गोलीबारी की भी खबर है।

'तानाशाह की मौत हो'

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान में शुरू हुए प्रदर्शनों की आग ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गई है। प्रदर्शन जारी हैं और इनमें तेजी आती दिख रही है। ये 2022 में महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए देशव्यापी आंदोलन के बाद सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हैं। तेहरान और दूसरे शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। लोग 'तानाशाह की मौत हो' जैसे नारे लगा रहे हैं।

ट्रंप ने दी है ईरान को चेतावनी

गौरतलब है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करता है, तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आगे आएगा। ईरान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसे पता है कि हमला कहां करना है। यह सब ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है। मादुरो ईरान के लंबे समय से सहयोगी रहे हैं। ईरान में महंगाई, रियाल की रिकॉर्ड गिरावट और बुनियादी जरूरतों की बढ़ती कीमतों ने लोगों का गुस्सा भड़काया है। यह आंदोलन अब सिर्फ आर्थिक मुद्दों तक सीमित नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें:

इटली की PM मेलोनी ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को बताया जायज, जानें रूस और चीन ने क्या कहा

America Attack Venezuela LIVE Updates: डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति, मादुरो को लाया गया अमेरिका

Latest World News