'पता है हमले की जगह, दखल दिया तो सेना है तैयार' ईरान ने ऐसे दिया ट्रंप को जवाब
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनके देश की सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और पता है कि निशाना कहां साधना है।

Iran Reply To Donald Trump: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के बयानों ने अयातुल्ला खामेनेई की सरकार को भड़का दिया है। ट्रंप के बयान का जवाब देते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि हमारी सेनाएं तैयार हैं और ईरानी संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में उन्हें ठीक-ठीक पता है कि कहां हमला करना है।
ट्रंप ने कहा क्या था?
इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर ईरान शांति से प्रदर्शन करने वालों पर गोली चलाता है और उन्हें बुरी तरह मारता है तो अमेरिका उनकी मदद के लिए आएगा और आगे बढ़ने के लिए तैयार है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इसी बयान के बाद प्रतिक्रिया दी है।
ईरान के विदेश मंत्री क्या बोले?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान के लोग अपने आंतरिक मामलों में किसी भी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेंगे। हमारी सेनाएं तैयार हैं और ईरानी संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में उन्हें ठीक-ठीक पता है कि कहां हमला करना है।
कोम शहर तक फैले प्रदर्शन
इस बीच ईरान में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। सिक्योरिटी फोर्सेस की गोलीबारी में मारे गए प्रदर्शनकारियों के अंतिम संस्कार में लोगों ने खामेनेई मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन ईरान के पवित्र शहर कोम तक फैल गया है। कोम शिया धर्मगुरुओं का एक प्रमुख गढ़ है। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुतबिक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने राजशाही के समर्थन में नारे लगाए।
पूरे देश में हो रहे हैं प्रदर्शन
ईरान में भयंकर महंगाई, बिजली और पानी की किल्लत, बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ तेहरान से शुरू हुए प्रोटेस्ट अब देश के सभी हिस्सों में फैल चुके हैं। लोग, ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली हुसैनी खामेनेई की सत्ता खत्म करने की मांग कर रहे हैं। ईरान के फरसान में एक मदरसे को नाराज लोगों की भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। यहां पर खामेनेई के समर्थक उलेमा और मौलाना रह रहे थे। इसके अलावा, भड़के लोगों ने लोरिस्तान, नाहवंद, असदाबाद, कूम और करमनशाह शहरों में भी सरकार के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोलते हुए सरकारी इमारतों को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में नए साल पर आतंकी हमला नाकाम, FBI ने ISIS से प्रेरित युवक को किया गिरफ्तार