तेहरानः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का ईरान ने तगड़ा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने ट्रंप की पोस्ट का जवाब देते कहा कि आपसी सम्मान और हितों के लिए बातचीत को हम तैयार हैं, लेकिन मजबूर किया तो अमेरिका का इराक और अफगानिस्तान जैसा हाल हो जाएगा। ईरान मिशन ने एक्स पर लिखा, "पिछली बार जब अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में युद्ध छेड़कर गलती की थी, तब उसने 7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की रकम बर्बाद कर दी थी और 7,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों की जान गंवाई थी। ईरान आपसी सम्मान और हितों पर आधारित बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अगर उसे मजबूर किया गया, तो वह अपनी रक्षा करेगा और पहले से कहीं अधिक जोरदार जवाब देगा!"
जल्दी बातचीत की मेज पर आओ, नहीं तो बर्बादी
अमेरिका के ह्वाइट हाउस ने ट्रंप के हवाले कहा था, "उम्मीद है कि ईरान जल्द ही बातचीत के लिए आगे आएगा और एक निष्पक्ष और न्यायसंगत समझौता करेगा, जिसमें परमाणु हथियार शामिल न हों। ऐसा समझौता जो सभी पक्षों के लिए अच्छा हो। समय तेज़ी से बीत रहा है, यह वाकई बेहद महत्वपूर्ण है! जैसा कि मैंने पहले भी ईरान से कहा था, समझौता करो।”
ईरान की तरफ तेजी से बढ़ रहा आर्माडा
ट्रंप ने ईरान में वेनेजुएला जैसी कार्रवाई करने का संकेत दिया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि एक विशाल आर्माडा ईरान की ओर बढ़ रहा है। यह महान शक्ति, उत्साह और उद्देश्य के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह बेड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में है, जो वेनेजुएला के लिए भेजे गए बेड़े से बड़ा है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि विशाल आर्माडा वेनेजुएला की तरह मिशन के लिए यह तैयार, इच्छुक और सक्षम है। वह जरूरत पड़ने पर तेजी और आक्रामकता के साथ अपना मिशन जल्दी पूरा करेगा। जैसा मैंने ईरान से पहले कहा था, डील करो! उन्होंने नहीं की, और फिर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" हुआ, जिसमें ईरान को भारी तबाही झेलनी पड़ी।
ऐसा दोबारा मत होने दो
ट्रंप ने कहा कि ईरान पर अगला हमला इससे (पिछले से) कहीं ज्यादा बुरा होगा! इसलिए ऐसा दोबारा मत होने दो। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट पर ऐसी चेतावनी जारी करके एक बार फिर ईरान में खलबली मचा दी है। बता दें कि जून 2025 में अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों (फोर्डो, नतांज और इस्फहान) पर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" के तहत हमला किया था, जिसमें B-2 स्टेल्थ बॉम्बर और टॉमहॉक मिसाइलों से भारी नुकसान पहुंचाया गया था। ट्रंप ने कहा कि ईरान ने परमाणु डील नहीं की, इसलिए हमला हुआ, और अब यूएसएस अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा मध्य पूर्व पहुंच चुका है या पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें
India-EU फ्री ट्रेड डील से बौखलाया अमेरिका, भारतीयों के लिए H-1B वीजा में दिया बहुत बड़ा झटका
ट्रंप ने खामेनेई को दी नई चेतावनी, कहा-'वेनेजुएला जैसे मिशन को तैयार अमेरिका; ये हमला पिछले से बुरा होगा'
Latest World News