A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल ने लेबनान पर किया हमला, हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल ने लेबनान पर किया हमला, हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल ने लेबनान के कई इलाकों में हमला किया है। इस दौरान कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जानकारी के मुताबिक इन हमलों में व्यावसायिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

इजरायल ने लेबनान में कई ठिकानों पर किया हमला।- India TV Hindi Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE इजरायल ने लेबनान में कई ठिकानों पर किया हमला।

सिदोन: इजरायल की वायु सेना ने सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कई इलाकों में हमला कर दिया। इसमें लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर भी शामिल है। मंगलवार तड़के करीब 1 बजे हुए हमले में दक्षिणी तटीय शहर सिदोन में एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत ध्वस्त हो गई। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कुछ ही दिन बाद लेबनान के सेना प्रमुख इजराइल के साथ लगती सीमा वाले इलाके में चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के निरस्त्रीकरण के अपने मिशन के बारे में सरकार को जानकारी देने वाले हैं।

व्यावसायिक इमारतों को नुकसान

घटनास्थल पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने बताया कि यह इलाका एक व्यावसायिक क्षेत्र में था जिसमें कार्यशालाएं और मैकेनिक की दुकानें थीं और इमारत खाली थी। कम से कम एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और बचाव दल अन्य लोगों की तलाश कर रहे थे, लेकिन तत्काल किसी की मौत की खबर नहीं थी।

हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर निशाना

बता दें कि इजराइली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में सोमवार को कई ठिकानों पर हमला किया और कहा कि वहां चरमपंथी समूहों हिज्बुल्ला और हमास के लिए ढांचागत सुविधाएं थीं। ये हमले इजरायल के सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई द्वारा X पर चेतावनी पोस्ट करने के लगभग दो घंटे बाद हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना पूर्वी बेका घाटी के दो गांवों और दक्षिणी लेबनान के दो अन्य गांवों में हिज़्बुल्लाह और फ़िलिस्तीनी हमास समूहों के ठिकानों पर हमला करेगी। सिदोन में हुआ बाद का हमला बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया था और इजरायली सेना ने इस पर तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया।

हमास के कमांडर के घर पर हमला

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि बेका घाटी के मनारा गांव में जिस घर पर हमला हुआ, वह हमास के सैन्य कमांडर शरहाबिल अल-सैयद का था, जो मई 2024 में एक इजरायली ड्रोन हमले में मारे गए थे। इजरायली चेतावनी के बाद इन क्षेत्रों को खाली करा लिया गया था और इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सोमवार को इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी गांव ब्राईकेह में एक कार पर हुए ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में हिज़्बुल्लाह के दो सदस्यों को निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें-

डेल्सी रॉड्रिग्ज ने ली वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ, बोलीं- 'दुख के साथ आई हूं'

Earthquake: जापान में फिर महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता को लेकर अलग-अलग दावे; दहशत में लोग

Latest World News