A
Hindi News विदेश एशिया VIDEO: बर्थडे सरप्राइज पर गदगद मेलोनी, नहीं छिपा पाईं अपनी हंसी, जापानी PM ने उनके लिए इटैलियन भाषा में गाया Happy Birthday सॉन्ग

VIDEO: बर्थडे सरप्राइज पर गदगद मेलोनी, नहीं छिपा पाईं अपनी हंसी, जापानी PM ने उनके लिए इटैलियन भाषा में गाया Happy Birthday सॉन्ग

Giorgia Meloni Birthday: जापान में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को उनके बर्थडे पर ऐसा सरप्राइज मिला कि वह झूम उठीं। जापानी पीएम ने मेलोनी के लिए इटैलियन भाषा में ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर इस दोस्ती को यादगार बना दिया।

Giorgia Meloni birthday- India TV Hindi Image Source : @MRJEFFU/X जॉर्जिया मेलोनी को बर्थडे पर जापान में सरप्राइज मिला।

टोक्यो: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस बार अपने जन्मदिन पर जापान की यात्रा पर थीं। इस दौरान, उन्हें अपने बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज मिला। जापान की प्रधानमंत्री Sanae Takaichi ने उनके लिए केक मंगवाया और साथ ही मेलोनी के लिए Happy Birthday सॉन्ग भी गाया। इसको देखते ही मेलोनी सरप्राइज हो गईं। वह अपनी खुशी छिपा नहीं पाईं और उनकी हंसी कैमरे में कैद हो गई। मेलोनी का बर्थडे 15 जनवरी को होता है। जापान में मनाए गए उनके बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बर्थडे पर मेलोनी को यूं मिला सरप्राइज

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी की जापान यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सामने बैठी दिख रही हैं। फिर उनके लिए अचानक केक आता है। और फिर उनके सामने बैठीं जापान की पीएम Happy Birthday गाना गाने लगती हैं। इसको देखकर मेलोनी बहुत खुश हो जाती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Jeffrey J. Hall नामक यूजर ने पोस्ट किया।

जापानी PM ने इटली की भाषा में गाया गाना

खास बात ये रही कि जापानी PM Sanae Takaichi ने Italian भाषा में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के लिए Happy Birthday सॉन्ग गाया। ये नजारा देखकर मेलोनी बहुत ज्यादा ही खुश हो गईं और उन्होंने गले लगकर जापान की प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

मेलोनी और जापानी PM में कितनी गहरी है दोस्ती?

जापानी यात्रा के दौरान मेलोनी और जापानी PM के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। मेलोनी ने जापान की PM के साथ एक सेल्फी भी ली। एक्स पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए मेलोनी ने उसके कैप्शन में लिखा, 'दो राष्ट्र जो दूर-दूर हैं, फिर भी हमेशा करीब आते जा रहे हैं। Sanae Takaichi के साथ मित्रता और सौहार्द।'

जापान की यात्रा के बाद मेलोनी ने क्या कहा?

गौरतलब है कि अपनी जापान यात्रा पूरी होने के बाद मेलोनी ने एक लंबा पोस्ट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि हमने जापान के साथ इकोनॉमी से लेकर इनोवेशन तक, टेक्नोलॉजी से लेकर इंडस्ट्री तक, सिक्योरिटी से लेकर रिसर्च तक, और वैश्विक चुनौतियों से निपटने तक, सभी क्षेत्रों में लगातार मजबूत रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने के अपने संकल्प की पुष्टि की।

उन्होंने आगे लिखा कि इटली और जापान भरोसेमंद पार्टनर हैं, जो स्थिरता, विकास और नियम-संवाद और उत्तरदायित्व पर बेस्ड अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए मिलकर काम करने में सक्षम हैं। तेजी से बदलती दुनिया में, इस तरह के संबंधों को मजबूत करना हमारे नागरिकों और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा और ठोस अवसरों का निर्माण करना है। एक ऐसी मित्रता जो और मजबूत हो रही है। एक ऐसा सहयोग जो भविष्य की तरफ देख रहा है।

यह भी पढ़ें- 

वेनेजुएला को लेकर बदले ट्रंप के सुर, बोले- "अब मुझे ये देश बहुत पसंद, एक हफ्ते में बदल गया है, बहुत सारा दबाव कम हुआ"

ट्रंप की नई धमकी, कहा-ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करने वाले देशों पर लगाएंगे भारी टैरिफ

Latest World News