इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रमुख आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने पाक आर्मी के साथ मिलकर अफगानिस्तान पर हमला करने की सीधी धमकी दी है। इससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) ने पहली बार खुलकर पाकिस्तानी सेना का पक्ष लिया है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाकिस्तान का प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। लश्कर कमांडर ने असीम मुनीर को सीडीएफ बनाए जाने का भी स्वागत किया है।
लश्कर कमांडर ने जारी की धमकी
संगठन के वरिष्ठ नेता और हाफिज सईद के करीबी सहयोगी कारी याकूब शेख ने एक वीडियो संदेश जारी कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की हालिया चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) नियुक्ति का स्वागत किया है। साथ ही, अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। LeT नेता कारी याकूब शेख का ने बयान में कहा है, “पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए जितने बलिदान दिए, उसका बदला हमेशा समर्थन से चुकाया है। पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर और अफगान उलेमा ने फतवा जारी किया है कि अफगान सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होना चाहिए-हम इसका पूरा समर्थन करते हैं।”
अफगान सरकार से मांगी ये गारंटी
लश्कर कमांडर ने आगे कहा, “अगर अफगान सरकार और तालिबान पाकिस्तान को लिखित आश्वासन दें कि उनकी धरती से इस्लामाबाद-विरोधी कोई गतिविधि नहीं होगी, तो दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अफगानिस्तान और उसके आतंकी नेटवर्क का मुकाबला करने को तैयार है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लश्कर की धमकी का वीडियो
लश्कर कमांडर की धमकी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पाक-अफगान सीमा पर तनाव को और भड़काने वाला माना जा रहा है। लश्कर कमांडर ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर हमला करेगा। एक आतंकवादी संगठन की इस तरह की धमकी से यह भी साफ हो गया है कि पाकिस्तान सरकार का अपने देश के आतंकवादी संगठनों को खुला समर्थन हासिल है।
यह भी पढ़ें
टैरिफ पर PM मोदी की रणनीति के आगे नतमस्तक अमेरिका, रिश्ते सुधारने को ट्रंप अब भारत के साथ बनाना चाहते हैं नया 'C-5 सुपरक्लब'
ब्रिटेन के ब्रिस्टल म्यूज़ियम से भारतीय औपनिवेशिक काल की दुर्लभ कलाकृतियां चोरी, 600 से अधिक बहुमूल्य वस्तुएं गायब
Latest World News