A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश का कहर, 2 महिलाओं समेत 3 की मौत; 7 घायल

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश का कहर, 2 महिलाओं समेत 3 की मौत; 7 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। तूफान की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में लोग घरों पर ही रहें।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश- India TV Hindi Image Source : AP खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौसम के बदले मिजाज ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार रात बादलों की गरज के साथ हुई भारी बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 2 महिलाओं समेत कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। सात लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

जान-माल का हुआ नुकसान

 प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर जान-माल के नुकसान का विवरण दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, खराब मौसम के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 9 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। ये घटनाएं स्वाबी, पेशावर, शांगला, स्वात और हरिपुर जिलों में हुई हैं। 

Image Source : apखैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश

घायलों को मिले बेहतर इलाज

पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए और घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्राधिकरण ने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिया है कि बारिश के कारण अवरुद्ध सड़कों को दोबारा शुरु करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जाए। 

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

मौसम का यह मिजाज 31 मई तक बने रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि पीडीएमए का आपातकालीन संचालन केंद्र सभी संबंधित विभागों और राहत एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है। नागरिकों को पीडीएमए हेल्पलाइन नंबर 1700 पर कॉल करके किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन के केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट के बाद बना Mushroom Cloud, देखें VIDEO

स्पेसएक्स के ‘स्टारशिप’ रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल, टूटकर बिखर गया यान

Latest World News