'ईरान पर हमले के लिए एयरस्पेस या इलाका नहीं देंगे', UAE ने अमेरिका को दिया झटका
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने कहा है कि वह ईरान को निशाना बनाने वाले किसी भी सैन्य अभियान के लिए अपने हवाई क्षेत्र, जमीन या क्षेत्रीय जल को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।

अमेरिका औऱ ईरान के बीच तनाव चरम पर है। बीते कुछ समय से ईरान में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए हैं और इन्हें दबाने के लिए की गई हिंसक कार्रवाई में 5 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ईरान इस प्रदर्शन के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ बता रहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बार-बार ईरान पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ऐसे समय में इस क्षेत्र के एक बेहद ही अहम देश संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने अमेरिका को बड़ा झटका दे दिया है। UAE ने कहा है कि वह ईरान पर हमले के लिए किसी को भी अपना एयरस्पेस या इलाका नहीं देगा।
UAE ने क्या कहा?
UAE ने ईरान के खिलाफ किसी भी शत्रुतापूर्ण सैन्य कार्रवाई में अपने हवाई क्षेत्र, क्षेत्र या पानी का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने और इस संबंध में कोई भी साजो-सामान सहायता प्रदान नहीं करने प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। यूएई का मानना है कि बातचीत, तनाव कम करना, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन और राज्य की संप्रभुता का सम्मान मौजूदा संकटों को संबोधित करने के लिए सबसे प्रभावी आधार है।
खाड़ी में तनाव बढ़ता जा रहा
UAE ने ये बयान ऐसे समय में जारी किया है जब खाड़ी में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका इस इलाके में अपनी नौसेना की मौजूदगी को बढ़ा रहा है और माना जा रहा है कि वह जल्द ही ईरान पर हमला शुरू करेगा। अमेरिका का काफी घातक विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन मिडिल ईस्ट पहुंच चुका है। इसके साथ में 3 डिस्ट्रॉयर भी पहुंचे हैं। इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर F-35 लाइटनिंग II फाइटर जेट और F/A-18 सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट जैसे लड़ाकू विमान तैनात हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रॉयर्स में भी घातर मिसाइलें तैनात हैं।
ट्रंप ने दी थी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल किया तो अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि कई ईरानी शहरों में हुए प्रदर्शन में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनकी जान को खतरा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ईरान पर पूरी है हमले की तैयारी! तनाव के बीच मिडिल ईस्ट पहुंचा अमेरिका का घातक जंगी बेड़ा
बांग्लादेश में चुनाव का दक्षिण एशिया पर पड़ेगा व्यापक प्रभाव, तय होगी देश के भविष्य की दिशा