A
Hindi News विदेश एशिया UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने हूती विद्रोहियों से की अपील, कहा- 'संयुक्त राष्ट्र बंदियों को तुरंत करें रिहा'

UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने हूती विद्रोहियों से की अपील, कहा- 'संयुक्त राष्ट्र बंदियों को तुरंत करें रिहा'

यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारियों हिरासत में लिया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसकी निंदा की है।

United Nations Chief Antonio Guterres- India TV Hindi Image Source : AP United Nations Chief Antonio Guterres

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यमन के हूती विद्रोहियों से अपील की है कि वो हिरासत में लिए गए संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर मुकदमा ना चलाएं। यूएन चीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र, विदेशी एजेंसियों और मिशनों के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारियों को तुरंत रिहा जाए। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हूती के कदम की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की हिरासत को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।

'यह चिंताजनक है'

दुजारिक ने कहा कि वर्तमान में 59 संयुक्त राष्ट्र कर्मी ईरान समर्थित हूती द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। इसके अलावा गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाज और राजनयिक मिशनों के दर्जनों लोग भी हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से कई को यमन की राजधानी सना में आपराधिक न्यायालय में भेजा गया है। दुजारिक ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सब हमारे लिए बहुत, बहुत चिंताजनक है।"

17 लोगों को सुनाई गई थी मौत की सजा

नवंबर के अंत में हूती के विशेष आपराधिक न्यायालय ने 17 लोगों को विदेशी सरकारों के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया था। हूती की ओर से संचालित SABA समाचार एजेंसी के अनुसार, अदालत ने कहा कि 17 लोग "अमेरिकी, इजरायली और सऊदी खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क के भीतर जासूसी सेल" का हिस्सा थे। उन्हें सार्वजनिक रूप से मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन उनमें से कुछ के वकील ने कहा कि इस सजा के खिलाफ अपील की जा सकती है।

क्या बोले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख?

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने एक बयान में कहा कि अदालत में भेजे गए लोगों में से एक उनके कार्यालय का था। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी, जिन्हें नवंबर 2021 से हिरासत में लिया गया है, को "उनके काम से जुड़े जासूसी के मनगढ़ंत आरोपों" पर "तथाकथित" अदालत में पेश किया गया था। तुर्क ने कहा, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।" उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को असहनीय परिस्थितियों में रखा गया है और उनके कार्यालय को कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार की चिंताजनक रिपोर्ट मिली हैं। 

हूती के साथ संपर्क में है संयुक्त राष्ट्र

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र हूती के साथ लगातार संपर्क में है। महासचिव और अन्य लोगों ने भी ईरान, सऊदी अरब, ओमान और अन्य देशों के साथ हिरासत में लिए गए लोगों का मुद्दा उठाया है। हूतियों ने 2014 में सना पर कब्जा कर लिया था और तब से वो यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के साथ गृह युद्ध में लगे हुए हैं, जिसे सऊदी के नेतृत्व वाले मिलिट्री गठबंधन का समर्थन प्राप्त है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में चली गोलियां, एक शख्स की मौत; पकड़ा गया संदिग्ध

महरंग बलोच ने पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा, 2 वकीलों की गिरफ्तारी पर जेल से भरी हुंकार

Latest World News