Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 4 साल से जारी जंग के बीच 2 यूरोपीय नेता आपस में ही झगड़ पड़े। हंगरी के प्रधानमंत्री Orban Viktor ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को साफ-साफ समझा दिया कि आपने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने बताया कि वह एक याचिका दायर करके ब्रसेल्स में अपनी बात रखेंगे। जेलेंस्की की आरोपों पर जवाबी हमला करेंगे। जानें हंगरी के प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जेलेंस्की के बारे में क्या पोस्ट किया।
पर्सनल टिप्पणी पर भड़के हंगरी के PM
Orban Viktor ने X पर लिखा, 'दावोस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सारी हदें पार कर दीं। यह कोई नई बात नहीं है कि हंगरी में इलेक्शन नजदीक आने के साथ ही उन्होंने फिर से हंगरी सरकार और मुझे पर्सनल रूप से निशाना बनाया। हालांकि, हैरानी की बात यह थी कि अपनी स्पीच में उन्होंने अन्य यूरोपीय नेताओं पर भी जुबानी हमला बोला। उनका कहना है कि यूक्रेन को भेजा गया सपोर्ट नाकाफी है, हथियार पूरे नहीं हैं और यूरोप का संकल्प भी अपर्याप्त है।'
यूक्रेन को कितनी मदद देगा EU?
उन्होंने आगे लिखा कि ब्रसेल्स से रिएक्शन आने में हमें ज्यादा देर नहीं लगी। बीती रात, यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूक्रेन के विकास के लिए एक रोडमैप पेशन किया। इसमें ब्रसेल्स ने यूक्रेन की हर डिमांड को स्वीकार कर लिया। इसमें यूक्रेन के लिए 800 अरब डॉलर, 2027 तक यूरोपीय संघ में जल्द एंट्री और 2040 तक लगातार समर्थन है।
जेलेंस्की को ऐसे जवाब देंगे PM विक्टर
हंगरी के प्रधानमंत्री ने लिखा, 'स्थिति यही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्लानिंग पूरी तरह से उलटी है, फिर भी ब्रसेल्स भुगतान करने के लिए उत्सुक हैं। इस बारे में हम भी कुछ कहेंगे। एक राष्ट्रीय याचिका दायर की जा रही है, जिसके जरिए हम ब्रुसेल्स को साफ संदेश भेज सकते हैं: हम भुगतान नहीं करेंगे!'
जान लें कि जेलेंस्की हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित World Economic Forum में संबोधन किया। इसमें उन्होंने यूरोपीय देशों की तरफ से यूक्रेन को दी जा रही मदद पर निराशा जताई थी। यूरोपीय देशों की मदद को अपर्याप्त बताया।
यह भी पढ़ें:
ईरान पर होगा हमला? तेहरान के करीब पहुंचा अमेरिका का सबसे विध्वंसक जंगी बेड़ा
अमेरिका ने WHO से खुद को किया बाहर, जिनेवा में हेडक्वार्टर के बाहर से उतारा गया झंडा
Latest World News