UK Deputy Prime Minister Resigns: ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एंजेला ने घर खरीद पर टैक्स का कम भुगतान किए जाने के मामले में नैतिक जांच के बाद इस्तीफा दिया है। रेनर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस गर्मी की शुरुआत में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर होव में एक अपार्टमेंट खरीदते समय पर्याप्त कर नहीं चुकाया था।
एंजेला रेनर ने त्यागपत्र में क्या लिखा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को लिखे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, "मैं इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।" जवाब में, स्टार्मर ने अपना दुख व्यक्त किया, लेकिन कहा कि रेनर ने सही फैसला लिया है। स्टार्मर ने लिखा, "राजनीति में आपकी उपलब्धियों को लेकर मेरे मन में केवल आपकी प्रशंसा और गहरा सम्मान है।"
रेनर ने 40,000 पाउंड बचाए
ब्रिटेन में, संपत्ति की खरीद पर कर लगाया जाता है। महंगे घरों पर कर अधिक होता है। रिपोर्टों से पता चला है कि रेनर ने अपनी 800,000 पाउंड ($1 मिलियन) की खरीद पर स्टांप ड्यूटी पर उचित कर का भुगतान ना करके 40,000 पाउंड बचाए। लेबर सरकार में आवास मामलों की प्रभारी रेनर अक्सर उन लोगों के खिलाफ बोलती रही हैं जो जानबूझकर कम कर चुकाते हैं।
रेनर के बारे में जानें
45 वर्षीय रेनर ने यह बताने का प्रयास किया था कि 2023 में उनके तलाक से जुड़ी उनकी "जटिल जीवन व्यवस्था" और उनके बेटे की "आजीवन विकलांगता" के कारण उचित कर का भुगतान ना कर पाना उनके लिए एक बड़ी समस्या थी। किशोरावस्था में एकल मां से लेकर ट्रेड यूनियन पदाधिकारी, फिर सांसद और उप प्रधानमंत्री तक रेनर का सफर ब्रिटिश राजनीति में दुर्लभ है।
यह भी पढ़ें:
खुल गई ट्रंप की आंख! भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'हमने खो दिया', MEA ने कहा- No Comments
लंदन में भारतीय मूल की रेस्तरां मालिक ने कर दिया कमाल, पूरी बात जानकर हो जाएंगे हैरान
Latest World News