A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में जारी है रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच गतिरोध, छठे दिन भी रहा Shutdown

अमेरिका में जारी है रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच गतिरोध, छठे दिन भी रहा Shutdown

अमेरिका में सरकारी शटडाउन पिछले छह दिनों से जारी है और फिलहाल इसके खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के बीच गतिरोध बना हुआ है।

America Shutdown- India TV Hindi Image Source : AP America Shutdown

America Shutdown: अमेरिका में संघीय सरकार के छह दिन से जारी ‘शटडाउन’ को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के बीच गतिरोध बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसके कारण सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो चुकी है और उन्होंने डेमोक्रेट्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि शटडाउन के दौरान सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर बजट पर अधिक नियंत्रण पाया जा सकता है। 

डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप

जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि संघीय कर्मचारियों को कब निकाला जाएगा, जैसा कि उन्होंने धमकी दी है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अभी हो रहा है और यह सब डेमोक्रेट्स की वजह से हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डेमोक्रेट्स बहुत सारी नौकरियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’ ट्रंप ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि किन एजेंसियों में कटौती की जाएगी। 

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंता

अमेरिका में फिलहाल ‘शटडाउन’ लागू है, जिसमें सरकारी वित्तपोषण पर रोक है। ‘शटडाउन’ को खत्म करने के लिए संसद के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जारी रखने की मांग कर रही है, जबकि ट्रंप मौजूदा खर्च के स्तर बनाए रखना चाहते हैं। उनका तर्क है कि नौकरियों और परियोजनाओं पर खतरे के चलते डेमोक्रेट्स झुकेंगे। इस राजनीतिक टकराव के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी है। 

क्या बोले डेमोक्रेटिक नेता?

डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज ने कहा कि पिछले सोमवार के बाद से रिपब्लिकन नेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने ट्रंप पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया। वहीं, सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन राष्ट्रपति ऐसा नहीं चाहते। डेमोक्रेटिक सीनेटर एडम शिफ ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी खत्म होने से लाखों अमेरिकियों के लिए इलाज महंगा हो जाएगा। उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर कांग्रेस द्वारा स्वीकृत वित्तपोषण रोकने का भी आरोप लगाया। जब तक दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बनती है तब तक 'शटडाउन' जारी रहेगा। 

कब होता है शटडाउन?

सरकारी शटडाउन तब होता है जब वार्षिक व्यय विधेयकों पर सहमत नहीं हो पाती है। अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों को चलाने के लिए भारी मात्रा में फंड की जरूरत होती है। इसके लिए संसद (कांग्रेस) से बजट या फंडिंग बिल पारित कराना जरूरी होता है। लेकिन, जब राजनीतिक मतभेद या गतिरोध की वजह से फंडिंग बिल पारित नहीं हो पाता, तो सरकार के पास कानूनी रूप से खर्च करने के लिए फंड नहीं बचता। ऐसी स्थिति में अमेरिकी सरकार को अपनी गैर-जरूरी सेवाएं बंद करनी पड़ती हैं, जिसे 'शटडाउन' कहा जाता है।(एपी)

यह भी पढ़ें:

फेल हुई ट्रंप की टैरिफ चाल तो भारतीय छात्रों पर ऐसे निकाली खुन्‍नस, US यूनिवर्सिटीज को जारी किया 10 Points Memo

ओसामा बिन लादेन को याद कर छलका ट्रंप का दर्द, बोले- 'मुझे कोई क्रेडिट नहीं देगा...'

Latest World News