A
Hindi News विदेश अमेरिका एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, जानें क्या है Tesla का नया ऑफर

एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, जानें क्या है Tesla का नया ऑफर

एलन मस्क दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं। टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के लिए एक योजना प्रस्तावित की है। योजना के तहत अगर मस्क टारगेट पूरा करते हैं तो उन्हें इसका लाभ होगा।

एलन मस्क- India TV Hindi Image Source : AP एलन मस्क

Elon Musk World First Trillionaire: टेस्ला के बोर्ड ने सीईओ एलन मस्क के लिए एक अभूतपूर्व योजना प्रस्तावित की है, जिसके पूरी तरह लागू होने पर वो दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क को पूरा पैकेज पाने के लिए अगले दशक में टेस्ला के शेयर बाजार मूल्य को 8 गुना बढ़ाना होगा। इस योजना के तहत उन्हें 423.7 मिलियन और टेस्ला शेयर मिल सकते हैं, जिनकी वर्तमान कीमत 143.5 बिलियन डॉलर है।

मस्क को पूरा करना होगा टारगेट

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क को सभी शेयर हासिल करने के लिए, टेस्ला का बाजार पूंजीकरण 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना होगा, जो इसके वर्तमान मूल्य 1.1 ट्रिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा है। यह आज की सबसे मूल्यवान कंपनी एनवीडिया के मूल्य से लगभग दोगुना है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को कंपनी की वार्षिक बैठक में शेयर धारकों की मंजूरी के बाद सभी मुआवजे टेस्ला के शेयरों में दिए जाएंगे। मस्क को कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला में बने रहना होगा और पूरा भुगतान केवल 10 साल बाद ही संभव होगा।

टेस्ला के बोर्ड अध्यक्ष ने क्या कहा?

टेस्ला के बोर्ड अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम और निदेशक कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन ने मस्क को कंपनी में बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए शेयर धारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "एलन को बनाए रखना और उन्हें प्रोत्साहित करना टेस्ला के लिए इन लक्ष्यों को प्राप्त करने और इतिहास की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के लिए आवश्यक है।" 

अलग है कुछ शेयर धारकों की राय 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, कुछ शेयर धारकों का कहना है कि मस्क का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है और उनके व्यवहार ने कई बार कंपनी को नुकसान पहुंचाया है। पिछले एक साल में टेस्ला की बिक्री और मुनाफे में गिरावट आई है, मस्क की राजनीतिक गतिविधियों, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में एक कार्यकाल भी शामिल है, ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को अलग-थलग कर दिया है।

टेस्ला के लिए आसान नहीं है राह

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक टेस्ला को इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण कोरियाई एनालिटिक्स फर्म एसएनई रिसर्च के अनुसार, चीनी कार निर्माता बीवाईडी और गीली ने वैश्विक बिक्री में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। वोक्सवैगन की ओर से भी टेस्ला के सामने नई चुनौतियां पेश की जा रही हैं। 

मस्क को नहीं मिलती सैलरी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, मस्क को टेस्ला से सैलरी या बोनस नहीं मिलता है। उनकी कमाई स्टॉक ऑप्शन पैकेज से होती है जिससे उन्हें मार्केट से काफी कम कीमत पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है। वह मौजूदा समय में लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं। अगर प्रस्तावित स्कीम लागू हो जाती हैं तो अगले दशक में यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। जिसका लाभ मस्क को होगा।

यह भी पढ़ें:

खुल गई ट्रंप की आंख! भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'हमने खो दिया', MEA ने कहा- No Comments

लंदन में भारतीय मूल की रेस्तरां मालिक ने कर दिया कमाल, पूरी बात जानकर हो जाएंगे हैरान

Latest World News